September 21, 2024
  • होम
  • Tiger Attack: खूंखार बाघ के हमले से महिला की हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल

Tiger Attack: खूंखार बाघ के हमले से महिला की हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल

पटना। राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल खेत में सोहनी कर रही एक ग्रामीण महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, इस भयानक हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जंगल से सटा है गांव

पश्चिमी चंपारण के बैरिया गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल गांव की एक महिला खेत में सोहनी करने गई थी, उसी दौरान घात लगाए एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि मौके पर ही महिला ने अपना दम तोड़ दिया। दरअसल गांव जंगल से सटे होने के कारण इस तरह की भयानक घटना हुई है। महिला के मौत के बाद गांव के लोगों में काफी आक्रोश है, ग्रामीणों ने इस घटना का मूल कारण वन विभाग को बता रहे हैं।

वन विभाग को माना जा रहा हैं जिम्मेदार

बाघ के हमले से महिला की मौत के बाद ग्रामीण वन विभाग को इसका जिम्मेदार मान रहे हैं और उनसे नाराजगी जताते हुए इस हादसे के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। गांव वाले अपनी इस मांग पर लगातार अड़े हुए हैं, जो जायज भी है। महिला की मौत के बाद पूरे बैरिया गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाए

गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी कितनी जान गंवाने के बाद वन विभाग की आंखे खुलेंगी। बता दें कि ऐसी घटना यहां पर पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी कई ग्रामीण बाघ का शिकार हो चुके हैं। अगर वन विभाग इसी तरह मूकदर्शक बना रहा तो ऐसी दर्दनाक घटनाओं का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और जंगल के किनारे बसने वाले लोग बाघ का शिकार बनते रहेंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन