Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार : चार जिलों में गिरी आकाशीय बिजली, 4 लोगों की मौत, सरकार देगी 4-4 लाख का मुआवजा

बिहार : चार जिलों में गिरी आकाशीय बिजली, 4 लोगों की मौत, सरकार देगी 4-4 लाख का मुआवजा

पटना : बिहार के 4 ज़िलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है. जिससे 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. बिहार सीएमओ ने घटना की जानकारी दी है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा हादसे में मृतकों के परिवारजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. बिहार सीएमओ ने खराब मौसम […]

Advertisement
बिहार : चार जिलों में गिरी आकाशीय बिजली, 4 लोगों की मौत, सरकार देगी 4-4 लाख का मुआवजा
  • September 24, 2022 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : बिहार के 4 ज़िलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है. जिससे 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. बिहार सीएमओ ने घटना की जानकारी दी है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा हादसे में मृतकों के परिवारजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. बिहार सीएमओ ने खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की बात कही है. साथ ही वज्रपात से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है. हालांकि इस बिजली से कितने लोग घायल हुए है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

पहले भी गिर चुकी है बिजली

बता दें, हाल ही में इसी तरह की घटना छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिली थी. जहां आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. ये बिजली अचानक 11 मजदूरों पर गिरी थी. इनमें से बाकी 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. झुलसने वाली सभी मजदूर महिलाएं थीं. इस घटना पर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने भी शोक जताया था. मुख्यमंत्री की ओर से शोक जताते हुए सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाने की घोषणा भी की गई थी. अब इसी तरह की घटना बिहार में देखने को मिली है. जहां 4 जिलों में एक साथ आकाशीय बिजली गिरी.

कैसे गिरती है आकाशीय बिजली

बता दें, जब हवाएं चलती हैं तब ज़मीन पर लगे घास पेड़ आदि आपस में टकराते हैं. इससे एक घर्षण पैदा होता है जो चार्ज को बनाता है वैज्ञानिक भाषा में इसे नेगेटिव चार्ज कहा जाता है. यह चार्ज नीचे चला जाता है लेकिन पॉज़िटिव चार्ज ऊपर ही रह जाता है जो आस्मां से नेगेटिव चार्ज आकर्षित करता है. जिसे आकाशीय बिजली,वज्रपात या ठनका गिरना कहते हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement