छत्तीसगढ़ में बस पलटने से तीन यात्रियों की मौत, 16 घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 16 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य विभाग […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ में बस पलटने से तीन यात्रियों की मौत, 16 घायल

Deonandan Mandal

  • December 22, 2023 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 16 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

NH 30 पर हुई है यह हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला चारामा घाट NH 30 पर हुई है. बताया जा रहा है कि कल सड़क किनारे एक ट्रक पलट गई थी जिसके बाद वहां से ट्रक को निकाला नहीं गया था. इलके बाद उसी ट्रक में यात्रियों से भरी बस टकरा गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

बैलाडीला की तरफ जा रही थी बस

आपको बता दें कि यात्रियों से भरी बस आज सुबह ही बालोद जिले से बैलाडीला की तरफ जा रही थी. वहीं बस ड्राइवर की ध्यान हादसे में हुए ट्रक की तरफ नहीं गया और ट्रक को अचानक देखने के बाद चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके बाद ट्रक से बस टकरा गई।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement