नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में यूपी में तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की बात हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य में नए आपराधिक कानूनों के साथ-साथ जितनी भी नई सेवाएं शुरू हुई हैं, उनका जल्द से जल्द राज्य में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करें, इससे पूरे देश में अच्छा संदेश जाएगा।
गृह मंत्री ने 31 मार्च 2025 तक उत्तर प्रदेश के सभी सात कमिश्नरेट में तीनों नए आपराधिक कानूनों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से यह भी कहा कि कुल दर्ज जीरो एफआईआर में से कितनी एफआईआर राज्यों को ट्रांसफर की गईं, इसकी नियमित निगरानी की जाए।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे हर 15 दिन में साप्ताहिक समीक्षा करें तथा प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी तीनों नए कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति जानने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा करें। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाए गए तीनों नए कानून दंड केंद्रित नहीं बल्कि पीड़ित केंद्रित हैं। इनका उद्देश्य त्वरित न्याय सुनिश्चित करना है।
उन्होंने तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश के हर जिले में एक से अधिक फोरेंसिक मोबाइल वैन उपलब्ध होनी चाहिए। फोरेंसिक विजिट के लिए टीमों को तीन श्रेणियों में बांटा जाए, जिसमें गंभीर, सामान्य और अति सामान्य श्रेणी को रखा जाए। इससे संसाधनों और विशेषज्ञों का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा। उन्होंने गंभीर मामलों को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, बीपीआरडी के डीजी और एनसीआरबी प्रमुख समेत गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
Also Read- बांग्लादेश में होगा यूनुस का एकछत्र राज , हसीना के बाद खालिदा जिया ने भी छोड़ा देश
सुप्रिया बनेंगी केंद्रीय मंत्री! शरद पवार के NDA में आने की चर्चा तेज, चाचा को मनाने में जुटे अजित
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…