हैदराबादः राज्य के मेडक जिले में एक अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. अस्पताल की लापरवाही के चलते इस बार एक बच्चे का शव भी सही सलामत उसके मां-बाप को नहीं मिल पाया. अस्पताल के मुर्दाघर में रखे तीन साल के बच्चे के शव को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया. चूहों ने मृतक बच्चे के चेहरे को कई जगह से कुतर दिया साथ ही चूहों ने उसके सीधे पैर पर भी कई जगह काट खाया. जिससे शव पर कई निशान बन गए. अस्पताल प्रबंधन ने अपनी इस लापरवाही से पल्ला झाड़ा है.
दरअसल बच्चे की तबियत पिछले दो महीने से खराब थी लेकिन उसके माता पिता के बीच मतभेद के चलते उस बच्चे को उपचार नहीं मिल पाया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. बच्चे के पिता ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने ही बच्चे की हत्या की है जिसके चलते महिला बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी. पुलिस ने इस मामले में धारा 174 सीआर पीसी (संदिग्ध मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में लगता है कि शव को कुतरा गया है.
बच्चे की मां सुरेख ने बताया कि उनकी बच्ची के शरीर पर कोई भी निशान नहीं थे. वह बच्चे को एक कपड़े में लपेट कर मुर्दाघर में लाई थी. उन्होंने बताया कि मैं अपने बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को अस्पताल लेकर आई क्योंकि उनका पति बच्चे की मौत का कारण उनकी लापरवाही बता रहा था. उनका कहना है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके बच्चे का शव उन्हें इस हालत में मिलेगा.
यह भी पढ़ें- दिल्लीः जीवन ज्योति स्कूल में गुरुग्राम जैसी घटना, बाथरूम में मिला नौवीं के छात्र का शव
नहीं मिला शव वाहन तो ठेले पर ही डेड बॉडी लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजन
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…