Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेलंगानाः अस्पताल के शवागृह में बच्चे के शव को चूहों ने बुरी तरह कुतरा

तेलंगानाः अस्पताल के शवागृह में बच्चे के शव को चूहों ने बुरी तरह कुतरा

तेलंगाना के मेडक जिले में नरसापुर की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखे तीन महीने के मासूम के शव को चूहों ने कुतर डाला. बच्चा कई महीनों से बीमार था इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है, आगे की जांच जारी है.

Advertisement
Rat chewed up dead body
  • February 3, 2018 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबादः राज्य के मेडक जिले में एक अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. अस्पताल की लापरवाही के चलते इस बार एक बच्चे का शव भी सही सलामत उसके मां-बाप को नहीं मिल पाया. अस्पताल के मुर्दाघर में रखे तीन साल के बच्चे के शव को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया. चूहों ने मृतक बच्चे के चेहरे को कई जगह से कुतर दिया साथ ही चूहों ने उसके सीधे पैर पर भी कई जगह काट खाया. जिससे शव पर कई निशान बन गए. अस्पताल प्रबंधन ने अपनी इस लापरवाही से पल्ला झाड़ा है.

दरअसल बच्चे की तबियत पिछले दो महीने से खराब थी लेकिन उसके माता पिता के बीच मतभेद के चलते उस बच्चे को उपचार नहीं मिल पाया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. बच्चे के पिता ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने ही बच्चे की हत्या की है जिसके चलते महिला बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी. पुलिस ने इस मामले में धारा 174 सीआर पीसी (संदिग्ध मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में लगता है कि शव को कुतरा गया है.

बच्चे की मां सुरेख ने बताया कि उनकी बच्ची के शरीर पर कोई भी निशान नहीं थे. वह बच्चे को एक कपड़े में लपेट कर मुर्दाघर में लाई थी. उन्होंने बताया कि मैं अपने बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को अस्पताल लेकर आई क्योंकि उनका पति बच्चे की मौत का कारण उनकी लापरवाही बता रहा था. उनका कहना है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके बच्चे का शव उन्हें इस हालत में मिलेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्लीः जीवन ज्योति स्कूल में गुरुग्राम जैसी घटना, बाथरूम में मिला नौवीं के छात्र का शव

नहीं मिला शव वाहन तो ठेले पर ही डेड बॉडी लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजन

 

Tags

Advertisement