Advertisement

तीन फ़ीट की महिला ने दिया प्यारे से बेटे को जन्म, घर में गूंजी किलकारियां

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में साढ़े तीन फीट के यूट्यूबर रेहान जुबैरी के घर में नन्हा मेहमान आया हैं. तीन फीट की उनकी पत्नी तहसीन जहां ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. रेहान के बेटे की पहली किलकारी संभल के सिल्वेंजा अस्पताल में गूंजी, डॉक्टरों ने उनकी पत्नी का […]

Advertisement
तीन फ़ीट की महिला ने दिया प्यारे से बेटे को जन्म, घर में गूंजी किलकारियां
  • March 22, 2023 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में साढ़े तीन फीट के यूट्यूबर रेहान जुबैरी के घर में नन्हा मेहमान आया हैं. तीन फीट की उनकी पत्नी तहसीन जहां ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. रेहान के बेटे की पहली किलकारी संभल के सिल्वेंजा अस्पताल में गूंजी, डॉक्टरों ने उनकी पत्नी का सफल प्रसव कराया है. बच्चे के आने से रेहान जुबैरी बहुत ज्यादा खुश हैं, वहीं हॉस्पिटल स्टाफ अब तक की सबसे कम हाइट की महिला के प्रसव से बेहद उत्साहित है.

घर में आया नन्हा मेहमान

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में साढ़े तीन फीट के यूट्यूबर रेहान जुबैरी के घर में नन्हा मेहमान आया हैं. तीन फीट की उनकी पत्नी तहसीन जहां ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. रेहान के बेटे की पहली किलकारी संभल के सिल्वेंजा अस्पताल में गूंजी, डॉक्टरों ने उनकी पत्नी का सफल प्रसव कराया है.

बता दें कि यूट्यूबर रेहान जुबैरी की लंबाई साढ़े तीन फीट है. वे बॉडी बिल्डर है. वहीं बहुत बढ़िया डांस भी करते हैं, उतना ही वे हसमुख मिजाज इंसान हैं. अपने शहर में वे चर्चित व्यक्ति है। तहसीन जहां और रेहान के घर में नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंज रही हैं.

वहीं डॉक्टर के मुताबिक रेहान के बेटे की लंबाई सामान्य बच्चों की तरह ही है. बेटे के जन्म से रेहान बहुत ज्यादा खुश हैं. अपनी इस खुशी का वे भगवान को बहुत धन्यवाद कर रहे हैं. वहीं अस्पताल में रेहान सबको मिठाई बांट रहे हैं।

साल 2021 में हुई शादी

साढ़े तीन फीट के रेहान की शादी भी एक बहुत बड़ी चुनौती थी. लगभग चालीस साल की उम्र में सोशल मीडिया के जरिए रेहान के परिवार और तहसीन जहां के परिवार आपस में मिले थे. तहसीन जहां की लंबाई तीन फिट की हैं. पहले दोनों के परिवार मिले और उसके बाद 2021 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए थे।

तीन फिट की तहसीन जहां का प्रसव इस अस्पताल में अब तक की सबसे कम हाइट की महिला के प्रसव का केस था. पूरा स्टाफ इस प्रसव को लेकर उत्साहित था. वहीं हॉस्पिटल के डाक्टर और चेयरमैन ने केस को बहुत ज्यादा एक्साइटिड बताया.

यह भी पढ़े: 

Kabzaa Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटी ‘कब्ज़ा’, नहीं मिली ऑडियंस

सोनाली कुलकर्णी ने विवादित बयान पर मांगी माफ़ी, बोला था भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं

Advertisement