नई दिल्ली: देश के तमाम हिस्सों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. इसी कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग रात में हीटर, सिगड़ी वगैरह जलाकर सो जाते हैं. लेकिन कई मर्तबा यही तरीका लोगों की मौत की वजह भी बन जाता है. ऐसा ही एक मामला जयपुर से आ रहा है.
आपको बता दें, राजस्थान की राजधानी जयपुर में ठंड से बचने के लिए सिगड़ी जलाकर सो रहे तीन युवकों में से एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि 2 की हालत खराब है। ये लोग फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी में काम कर रहे थे जो सुबह तक चली। ये तीनों युवक कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी जलाकर सो गए. कुछ घंटे सोने के बाद एक युवक की मौत हो गई और 2 युवक की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इस मामले के जाँच अधिकारी एसआई सरोज ने बताया कि घटना आज सुबह की है। घटना की जानकारी तुरंत ही फार्म हाउस के मालिक कपिल सोनी ने पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस तुरंत जगह पर पहुँची, उन्होंने देखा कि एक युवक फार्म हाउस के कमरे में मृत पड़ा हुआ है। शव के पास एक सिगड़ी पड़ी मिली। जिसके बाद हालत बिगड़ने के बाद मृतक के साथ सोने वाले दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रथम दृष्टया युवक की मौत सिगड़ी के धुएं से दम घुटने से बताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। एसआई सरोज ने बताया कि मृतक युवक बिहार का रहने वाला है जिसका नाम अभिमन्यु उर्फ मनु है और वह बीते एक साल से फार्म हाउस मे घरेलू नौकर था. पूछताछ के दौरान पता चला कि बर्थडे पार्टी सुबह 5 बजे खत्म हुई थी। इसके बाद तीनों युवक सोने के लिए कमरे में दाखिल हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है.
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…