Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sanjay Raut को धमकाने वाला उनका ही करीबी… BJP विधायक ने शेयर किया फोटो

Sanjay Raut को धमकाने वाला उनका ही करीबी… BJP विधायक ने शेयर किया फोटो

मुंबई: बीते दिन संजय राउत और उनके विधायक भाई सुनील राउत को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में मयूर शिंदे और अजहर मोहम्मद शेख नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आज यानी 15 जून को दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से मयूर शिंदे को कोर्ट […]

Advertisement
  • June 15, 2023 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बीते दिन संजय राउत और उनके विधायक भाई सुनील राउत को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में मयूर शिंदे और अजहर मोहम्मद शेख नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आज यानी 15 जून को दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से मयूर शिंदे को कोर्ट ने 19 जुले तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया. अब इस मामले को लेकर भाजपा संजय राउत पर हमलावर नज़र आ रही हैं.

भाजपा विधायकों ने उठाए सवाल

दरअसल संजय राउत पर धमकी मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, बीजेपी विधायक नितेश राणे, प्रसाद लाड और एमएनएस प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का आरोप है कि राउत ने फडणवीस को गृहमंत्री के तौर पर बदनाम करने के लिए खुद ये कारनामा किया है. दूसरी ओर भाजपा विधायक नितेश राणे ने सवाल उठाए हैं कि एक मराठी आदमी किसी मराठी आदमी को हिंदी में क्यों धमकाएगा. भाजपा की ओर से इस मामले को लेकर संजय राउत के खिलाफ 420 का केस दर्ज़ करने की मांग उठाई जा रही है.

आरोपी के साथ राउत की तस्वीर

इतना ही नहीं नितेश राणे ने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें आरोपी मयूर शिंदे के साथ राउत और सुनील शिंदे को देखा जा सकता है. बीजेपी विधायक प्रसाद लाड का कहना है कि मयूर शिंदे पेशेवर गुनाहगार और राउत का करीबी है जिसने उनके कहने पर ये स्वांग रचा. MNS प्रवक्ता संदीप देशपांडे का कहना है कि राउत ये आरोप लगाकर अपनी सुरक्षा बढ़ाना चाहते थे. धमकी मामले में आरोपी मयूर शिंदे का सोशल मीडिया खंगाला जाए तो पता चलता है कि उसके लगभग सभी पार्टी के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं. उसका नाम NCP से भी जुड़ा साथ ही उसके सोशल मीडिया पर कई भाजपा नेताओं के साथ भी तस्वीरें हैं.

 

दिया ये जवाब

 

दूसरी ओर भाजपा के आरोपों पर राउत ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, अब पता चला कि यह महाशय (आरोपी मयूर शिंदे) बीजेपी या मिंधे (शिंदे) गुट के हैं. कभी-कभी करीबी लोगों का इस्तेमाल किया जाता है. उसी तरह जिस तरह पहले एकनाथ शिंदे जैसे करीबी शख्स को पकड़ कर शिवसेना का कांटा हटाया गया. कुछ मुद्दे संवेदनशील होते हैं.

रोते रहे मंत्री, खींचती पुलिस… कौन हैं बालाजी जिनकी गिरफ्तारी से विपक्ष BJP पर हुआ हमलावर

 

 

Advertisement