मुंबई, महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच एकनाथ शिंदे से लेकर उद्धव ठाकरे तक दोनों ओर शक्ति प्रदर्शन जारी है. जहां शिंदे गुट इस समय असम के गुवाहाटी में अपना डेरा बनाए हुए है वहीं सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर भी कई शिवसैनिकों ने गाजे बाजे के साथ डेरा जमा दिया है. जहां हजारों की संख्या में शिवसैनिक उद्धव ठाकरे के घर के बार नज़र आ रहे हैं. ये शिवसैनिक बसों में भरकर उनके घर के सामने सड़क पर उद्धव सरकार को अपना समर्थन दिखा रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार इस समय सियासी संकट से घिरी हुई है. जहां पिछले 4 दिनों से उथल पुथल का सिलसिला बरकरार है. MVA गठबंधन वाली महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के सामने अपना बहुमत सिद्ध करने की चुनौती है. जहां इस संबंध में सीएम उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री के बाहर शिवसेना के समर्थन मेंहजारों शिवसैनिक भी जुटे हैं. इस समय महाराष्ट्र की राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच सियासी संकट को लेकर मंथन चल रहा है.
मुंबई पुलिस के अनुसार शिवसेना के विधायकों द्वारा उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने से मुंबई में शिवसैनिकों के हिंसक प्रतिक्रिया करने की आशंका है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई शिवसेना का गढ़ है और राज्य की राजधानी भी है। इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरा एहतियात बरत रही है। बता दें कि इससे पहले जब शिवसेना में छगन भुजबल और नारायण राणे जैसे नेताओं ने बगावत की थी। उस समय, शिवसेना कार्यकर्ताओं का काफी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था।
मुंबई पुलिस ने बांद्रा में स्थित ठाकरे परिवार के निजी घर मातोश्री और दादर में स्थित पार्टी कार्यालय शिवसेना भवन समेत कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। गौरतलब है कि बगावत से नाराज शिवसेना समर्थकों ने गुरूवार को माहिम के बागी विधायक सदा सर्वंकर की तस्वीर वाले एक बैनर पर कालिख लगा दिया था और उस पर गद्दार लिख दिया। बता दें कि सर्वंकर इस वक्त गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…