यूट्यूब देख कर ज्ञान अर्जित करने वाले और 9वीं पास नहीं समझेंगे..मुजफ्फरपुर में सीएम के खास मनीष वर्मा बोले

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को बिहार संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हर योजना के पीछे वैज्ञानिक कारण छुपा होता है, क्या ऐसा सीएम कोई और होगा. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि हम क्या कभी 9वीं पास व्यक्ति से ऐसी अपेक्षा कर पाएंगे, जो कक्षा 9 तक ही पढ़ाई की हो वो आगे की चीज क्या समझ में पाएंगे, वो बिहार को क्या चलाएगा? जिसको खुद ही समझ नहीं, वो क्या बिहार के बुद्धिजीवियों और युवाओं को चलाएगा.

2005 से पहले के बिहार को किया याद

मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि साल 2005 से पहले के बिहार को आज के बिहार से तुलना करेंगे तो हम पाएंगे कि पहले गुंडाराज और असुरक्षा थी. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली का बुरा हाल था. ऐसे माहौल का नीतीश कुमार ने सुधार किया, उन्होंने समाज को भय मुक्त किया और हमें जीने का अधिकार दिया, उन्होंने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली उपलब्ध कराई. बिहार में अरबों का निवेश लाकर लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था की.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुद्धिजीवियों और युवाओं के लिए है, वो बिहार के लिए क्या सोच है और बिहार के बदलाव में उनकी क्या भूमिका हो सकती है, साथ ही वे बिहार के बदलाव में किस प्रकार से योगदान दे सकते हैं.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Tags

bihar newsBihar Samvad programJDU National General SecretaryManish Kumar Verma in Bihar Samvad programmanish vermaManish Verma NewsMuzafarpur News
विज्ञापन