रस्सियां बनीं बेबस लोगों का सहारा…कुछ ऐसा था इंदौर हादसे के बाद का मंजर

इंदौर: रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए भीषण हादसे ने अब तक 13 लोगों की जान ले ली है. इस हादसे में इंदौर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत अचानक धंस गई जिससे पुरानी बावड़ी या कुएं पर बना छत का ये हिस्सा अचानक से ढय गया […]

Advertisement
रस्सियां बनीं बेबस लोगों का सहारा…कुछ ऐसा था इंदौर हादसे के बाद का मंजर

Riya Kumari

  • March 30, 2023 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर: रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए भीषण हादसे ने अब तक 13 लोगों की जान ले ली है. इस हादसे में इंदौर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत अचानक धंस गई जिससे पुरानी बावड़ी या कुएं पर बना छत का ये हिस्सा अचानक से ढय गया और छत पर मौजूद कई लोग कुएं में समा गए. बता दें, रामनवमी के अवसर पर मंदिर में हवन करवाया जा रहा था इस दौरान भारी संख्या में लोग मंदिर में मौजूद थे. अभी भी बावड़ी में कुछ लोगों की फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

पानी और टैंकर निकालने का प्रयास

इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें फंसे हुए लोग और बचावकर्मी दिख रहे हैं. छत गिरने के बाद कुछ लोग बावड़ी में साइड में फंसे दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग एक साइड में खड़े हैं तो कुछ और लोग सीढ़ियों पर चढ़ गए हैं. इस भीड़ में छोटे बच्चे भी शामिल हैं. बावड़ी के अंदर सीढ़ियां डालकर रस्सियों से बांधकर लोगों को बाहर लाया जा रहा है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस हादसे में 19 लोगों को बचाया जा चुका है. आशंका जताई जा रही है कि बावड़ी में और भी शव हो सकते हैं. इसी आशंका के चलते बावड़ी से पानी निकाला जा रहा है. पानी निकालने के लिए मोटर पंप मंगाए गए हैं और निगम के टैंकर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. बावड़ी से पानी और कीचड़ को इस टैंकर में भरा जाएगा.

अनुग्रह राशि देगी MP सरकार

अभी भी कुछ लोगों के कुंए में फंसे होने की आशंका है जहां कुएं से पानी बाहर निकालने के लिए पंप भी बुलाया गया है. इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मृतकों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. एमपी सीएम एसएस चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’ बता दें, खुद प्रधानमंत्री भी इस हादसे की जानकारी ले चुके हैं वहीं राज्य सरकार भी सक्रिय रूप से लोगों की जान बचाने के प्रयास कर रही है. जहां खुद सीएम शिवराज ने स्थानीय प्रशासन को इस मामले में राहत बचाव कार्य को लेकर आदेश दिए थे.

 

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे को लेकर मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा, “नवीनतम जानकारी के अनुसार, 11 शव बरामद किए गए हैं। बचाए गए 19 लोगों में से दो की मौत हो गई। इस तरह कुल 13 लोगों की मौत हो गई। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

Advertisement