Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस गांव में लोगों को अपना शिकार बना रही ये अजीबोगरीब बीमारी, दांत पीले से लेकर कूबड़े हो रहे लोग

इस गांव में लोगों को अपना शिकार बना रही ये अजीबोगरीब बीमारी, दांत पीले से लेकर कूबड़े हो रहे लोग

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के चाकी गांव के दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीण पिछले कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। गांव के बच्चों, युवाओं, और बुजुर्गों में फ्लोरोसिस नामक बीमारी के कारण दांत पीले और खराब हो गए हैं, जिससे उनके चेहरे और स्वास्थ्य पर बुरा असर […]

Advertisement
इस गांव में लोगों को अपना शिकार बना रही ये अजीबोगरीब बीमारी, दांत पीले से लेकर कूबड़े हो रहे लोग
  • November 15, 2024 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के चाकी गांव के दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीण पिछले कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। गांव के बच्चों, युवाओं, और बुजुर्गों में फ्लोरोसिस नामक बीमारी के कारण दांत पीले और खराब हो गए हैं, जिससे उनके चेहरे और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। इसके अलावा, कुछ लोग कम उम्र में ही कुबड़ेपन का शिकार हो रहे हैं।

क्या है फ्लोरोसिस बीमारी?

फ्लोरोसिस एक प्रकार की बीमारी है जो शरीर में फ्लोराइड की अधिक मात्रा के कारण होती है। फ्लोराइड का अधिक सेवन दांतों और हड्डियों को प्रभावित करता है, जिससे दांत पीले हो जाते हैं और हड्डियां कमजोर होकर कुबड़ापन जैसी समस्याओं का कारण बन सकती हैं। इस बीमारी का मुख्य कारण गांव के जलस्रोतों में फ्लोराइड की मात्रा का बढ़ना माना जा रहा है।

दांत हो रहे पीले

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जिले में रामानुजगंज से 20 किलोमीटर की दूरी पर बसे चाकी गांव के हड़हीतर पारे का बताया जा रहा है। इस मोहल्ले में रहने वाले ग्रामीण अब फ्लोरोसिस नामक बीमारी की चपेट मे आ चुके हैं। इस बीमारी के कारण यहां रहने वाले ग्रामीणों के दांत पीले और खराब हो चुके हैं। इसके अलावा करीब आधा दर्जन गांव के लोग झुककर चलने लग गए हैं। उम्र में ही सभी की रीढ़ की हड्डी खराब होने लगी है। इतना ही नहीं गांव के बुजुर्गों से लेकर स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चे भी फ्लोरोसिस नामक बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं।

घर के बर्तन भी पीले पड़े

इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर के बर्तन भी पानी की वजह से पीले हो गए हैं और कुछ ग्रामीणों के घरों में लगाए गए नलों से काफी समय से गरम पानी आ रहा है। इस बीमारी के इलाज के लिए कई जगह ग्रामीण गए लेकिन उनकी बीमारी अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य विभाग का इस मामले को लेकर कहना है कि फ्लोरोसिस नामक बीमारी पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से पैदा होती है और अब चाकी गांव के हड़हीतर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण कराया जायेगा। इसके अलावा PHE विभाग के अधिकारी टीम भेजकर गांव में जल परीक्षण कराने के बाद उचित कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

Also Read…

अक्षरा सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, कौन है इसके पीछे?

गुरु नानक जयंती आज, जानें इसका महत्व और क्यों कहलाती है प्रकाश पर्व?

Advertisement