• होम
  • राज्य
  • महाकुंभ में छाई ये मुस्लिम महिला, संगम में लगाई डुबकी, फूलों से हुआ स्वागत, मचा बवाल!

महाकुंभ में छाई ये मुस्लिम महिला, संगम में लगाई डुबकी, फूलों से हुआ स्वागत, मचा बवाल!

प्रयागराज महाकुंभ में मुंबई की मुस्लिम लड़की शबनम शेख पहुंची. यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. शबनम शेख ने यहां कई संत-महात्माओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही मुस्लिम लड़की ने कई सनातनी अनुष्ठानों में भी हिस्सा लिया.

  • January 22, 2025 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ में मुंबई की मुस्लिम लड़की शबनम शेख पहुंची. यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. शबनम शेख ने यहां कई संत-महात्माओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही मुस्लिम लड़की ने कई सनातनी अनुष्ठानों में भी हिस्सा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने योगी सरकार की व्यवस्थाओं को बेमिसाल बताया है. दो दिन रुकने के बाद शबनम शेख महाकुंभ से वापस मुंबई चली गईं. वह फरवरी में दोबारा महाकुंभ में आ सकती हैं.

पुष्प वर्षा से स्वागत

बता दें कि 23 साल की शबनम शेख शनिवार को महाकुंभ पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय की पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी. उन्होंने अपने शरीर पर मास्क पहन रखा था. यहां तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया. शबनम ने धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ में त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाने और यहां संतों के दर्शन से उन्हें दिव्य अनुभूति हुई है. वह पहली बार महाकुंभ में आई हैं. उसने इस जगह के बारे में जो सुना था, यह अहसास उससे कई गुना ज्यादा सुखद था. यहां चल रहे यज्ञ में भी वह शामिल हुईं.

क्या बोलीं शबनम शेख?

शबनम शेख ने बताया कि वह निडर होकर यहां आई हैं. महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक की बहस के बीच जब वह यहां पहुंचीं तो उन्हें बिल्कुल भी डर नहीं लगा. सभी लोग उन्हें बहुत सम्मान देते थे. संतों के शिविर में उनका स्वागत किया गया. यहां पहुंचकर शबनम शेख इतनी अभिभूत हुईं कि उन्होंने फरवरी में दोबारा महाकुंभ में आने का फैसला किया है.

इस्लाम धर्म से रखती हैं ताल्लुक

तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य के मुताबिक शबनम शेख जैसी बेटियां समाज को जोड़ने का काम करती हैं. वह इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन सनातन के प्रति उनके मन में जबरदस्त आस्था और सम्मान है. ऐसे लोगों का महाकुंभ में स्वागत है.यदि उनका ही विरोध और आपत्ति है तो वह गलत भावना लेकर सनातनी आस्था के दायरे में आना चाहते हैं. शबनम शेख एक साल पहले अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के प्रतिष्ठापन के जश्न के मौके पर मुंबई से पैदल चलकर अयोध्या पहुंची थीं. उस समय रास्ते में अनेक स्थानों पर उनका स्वागत किया गया. भगवान राम और सनातन के प्रति उनकी आस्था देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गये. सुरक्षा कारणों से उन्होंने महाकुंभ पहुंचने की जानकारी सार्वजनिक नहीं की.

Also read…

अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ आज, पीएम मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को करेंगे संबोधित