Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जानिए क्या है अध्यादेश मामला, जिसको लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल विपक्ष को कर रहे एकजुट

जानिए क्या है अध्यादेश मामला, जिसको लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल विपक्ष को कर रहे एकजुट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल अध्यादेश को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियों से बैठक कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो कल सपा अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. राज्यसभा में विरोध करेंगे विपक्षी पार्टी हाल ही में देश की सर्वोच्च न्यायाल ने राजधानी […]

Advertisement
जानिए क्या है अध्यादेश मामला, जिसको लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल विपक्ष को कर रहे एकजुट
  • June 6, 2023 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल अध्यादेश को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियों से बैठक कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो कल सपा अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.

राज्यसभा में विरोध करेंगे विपक्षी पार्टी

हाल ही में देश की सर्वोच्च न्यायाल ने राजधानी में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार को लेकर फैसला सुनाया था. ये फैसला दिल्ली के सरकार के पक्ष में आया था, लेकिन फिर केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इसको पलट दिया. इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल विपक्षी पार्टियों से मुलाकात कर रहे हैं और उनको इस मुद्दे पर एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. कई विपक्षी दलों ने भी भरोसा दिलाया है कि वो राज्यसभा में इसके खिलाफ वोट करेंगे.

इन विपक्षी नेताओं से भी की मुलाकात

इससे पहले केजरीवाल ने 22 मई को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद 23 मई को वे कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिले थे, फिर 24 मई को केजरीवाल मुंबई पहुंचे, यहां उन्होंने मातोश्री पहुंचकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. 25 मई को AAP संयोजक ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई में स्थित आवास पर मुलाकात की. इसके बाद केजरीवाल ने 27 मई को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर से मुलाकात की थी. फिर 1 जून को चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और 2 जून को रांची में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.

Advertisement