• होम
  • राज्य
  • ‘महाकुंभ नहीं मोदी-योगी का कुंभ है’, UP सीएम की मेहनत के बाद भी व्यवस्था पर ये क्या बोले गए करुणानंद गिरी महाराज

‘महाकुंभ नहीं मोदी-योगी का कुंभ है’, UP सीएम की मेहनत के बाद भी व्यवस्था पर ये क्या बोले गए करुणानंद गिरी महाराज

आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर करुणानंद गिरि महाराज ने महाकुंभ को लेकर हो रहे प्रचार पर असंतोष जताते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह महाकुंभ है, बल्कि यह मोदी और योगी का कुंभ ज्यादा लग रहा है।

Karunananda Giri Maharaj
inkhbar News
  • February 3, 2025 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

प्रयागराज। महाकुंभ में आज वसंत पंचमी के अवसर श्रद्दालु अमृत स्नान कर रहे हैं। सुबह चार बजे से साधु-संत और सभी अखाड़े स्नान कर रहे हैं। इस बीच इतनी तैयारियों के बावजूद योगी सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर करुणानंद गिरि महाराज ने महाकुंभ को लेकर हो रहे प्रचार पर असंतोष जताते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह महाकुंभ है, बल्कि यह मोदी और योगी का कुंभ ज्यादा लग रहा है।

महाकुंभ की गरिमा को खत्म किया

करुणानंद गिरि महाराज ने इस बात पर आपत्ति जताई कि इस बार महाकुंभ को लेकर संतों से ज्यादा प्रशासन की चर्चा हो रही है। महाराज ने कहा यह 144 वर्षों का महापर्व है। मोदी और योगी ने इस कुंभ की व्यवस्थाएं तो की, लेकिन प्रशासन और यहां के लोगों ने साधु-संतों को गायब करके और महाकुंभ की गरिमा को खत्म करके खुद को ज्यादा साबित कर दिया। इसलिए यह महाकुंभ नहीं, बल्कि मोदी- योगी का कुंभ ज्यादा लग रहा है।

पहले की तुलना में भीड़ कम है

आपको बता दें कि आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है। इस अवसर पर सुबह से ही लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार कुंभ में काफी अच्छी व्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। मौनी अमावस्या के हादसे से प्रशासन और लोगों ने सबक लिया है। स्नान करने के लिए आने वाले सभी लोग अनुशासन के साथ स्नान करके लौट रहे हैं। मौनी अमावस्या की तुलना में आज भीड़ सामान्य से कम है।  इस बार सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से ज्यादा दुरुस्त की गई है। सभी बैरिकेडिंग कर दी गई है और वन वे रूट पर फोकस किया गया है ताकि धक्का-मुक्की न हो। पीपा पुल खोल दिए गए हैं। स्थिति नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ेंः- अयोध्या में दलित युवती से बलत्कार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, नशा करके शौचालय से लेकर खेत तक बनाये थे संबंध

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज, लखनऊ PGI में हालत नाजुक