राज्य

गुजरात के इस परिवार ने रक्तदान में बनाया रिकॉर्ड, दान किया 630 लीटर ब्लड

गांधीनगर : रक्तदान को महादान कहा जाता है। गुजरात में एक ऐसा ही परिवार है, जिसके सारे सदस्य लगातार रक्तदान कर लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। अहमदाबाद में 27 सदस्यों का एक बड़ा परिवार पिछले चार दशकों में करीब 1,400 यूनिट यानी 630 लीटर रक्तदान कर चुका है। इस परिवार के 4 सदस्य ऐसे हैं, जो अब तक 100 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के सदस्यों में 44 वर्षीय डॉ. मौलिन पटेल गुजरात के सबसे कम उम्र के शतकवीर रक्तदाता हैं। डॉ. पटेल के मुताबिक, पटेल परिवार की तीन पीढ़ियों में 16 लोग 50 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं।

रक्तदान में शतक उनके पिता अशोक पटेल (72) और मां शकुंतला (71) 98 बार रक्तदान कर चुके हैं। वे एक हफ्ते पहले ही अमेरिका गए थे और वहां उन्होंने रक्तदान किया था। डॉ. मौलिन पटेल ने कहा, “भारत में आप 65 वर्ष की आयु के बाद रक्तदान नहीं कर सकते, जबकि अमेरिका में कोई आयु सीमा नहीं है। उन्होंने रक्तदान का शतक पूरा करने के बाद ही भारत लौटने का फैसला किया है।

परिवार में रक्तदान की परंपरा हुई

डॉ. मौलिन पटेल ने आगे कहा, “यह सब फरवरी 1985 में शुरू हुआ जब मेरे चाचा रमेश पटेल, जो पाँच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे, एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहाँ सत्य साईं बाबा ने कहा कि रक्त तरल प्रेम है, इसे दूसरों तक पहुँचाएँ। बाबा के संदेश से प्रभावित होकर मेरे चाचा ने उसी वर्ष यहां एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, ताकि थैलेसीमिया रोगियों को रक्त उपलब्ध कराने में रेड क्रॉस की मदद की जा सके।

हर तीन महीने में रक्तदान शिविर

उन्होंने बताया कि इससे परिवार के अन्य सदस्यों को नियमित रक्तदाता बनने की प्रेरणा मिली। अब वे हर तीन महीने में अपने घर पर रक्तदान शिविर लगाते हैं और रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित करते हैं। 76 वर्षीय रमेश पटेल 94 बार रक्तदान कर चुके हैं। उम्र सीमा और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्होंने कुछ साल पहले रक्तदान करना बंद कर दिया था, उनके भतीजे मौलिन ने बताया।

उन्होंने कहा, “हम सभी 27 लोगों ने अब तक लगभग 1,400 यूनिट रक्तदान किया है, जो लगभग 630 लीटर है, क्योंकि एक यूनिट में आमतौर पर 450 मिली लीटर रक्त होता है।” परिवार के अन्य तीन शतकवीर रक्तदाता रमेश पटेल की बेटी डिंपल, बेटा अमूल और रमेश पटेल के भाई भरत पटेल हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :-

Manisha Shukla

पत्रकार हूं, खबरों को सरल भाषा में लिखने की समझ हैं। हर विषय को जानने के लिए उत्सुक हूं।

Recent Posts

मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी संग हुई स्पॉट ऐश्वर्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकली ?

मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…

4 minutes ago

दुनिया की सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट जारी, जानें कौन है सबसे ताकतवर?

वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…

5 minutes ago

अवैध संबंधों का विरोध करना शख्स को पड़ा भारी, पत्नी के आशिक ने पीट-पीटकर ली जान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

6 minutes ago

White House में श्रीराम की एंट्री, ट्रंप को एक और भारतीय पर भरोसा, सौंपी AI की कमान

डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…

13 minutes ago

Bigg Boss 18: 11वें हफ्ते की रैंकिंग लिस्ट में चौंकाने वाला उलटफेर, जानें टॉप 5 में कौन हैं आगे?

पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…

28 minutes ago