नई दिल्ली। कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला और कूड़ा उठाने वालो को बांग्लादेशी बताकर पीटने वाले दक्ष चौधरी ने एक और कांड कर दिया है। दरअसल, दक्ष चौधरी संभा जी महाराज की फिल्म छावा देखने के बाद इतना आग बबूला हो गया कि उसने दिल्ली में अकबर रोड के बोर्ड पर पेशाब कर दिया। इतना ही नहीं उसने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वहां शिवाजी महाराज के पोस्टर चिपकाए और दूध से उनका अभिषेक किया। दक्ष चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर इन सड़को के नाम नहीं बदले गए तो वो ये साइन बोर्ड उखाड़कर फेंक देंगे।
दक्ष चौधरी ने कहा “आज से अकबर रोड का नाम छत्रपति शिवाजी मार्ग है। अगर आप राष्ट्रवादी सरकार हैं तो जल्द से जल्द इस रोड का नाम बदल दीजिए। हम देशद्रोही नहीं हैं और न ही हम ऐसा कुछ कर रहे हैं। हम तो बस वही कर रहे हैं जो हमारे धर्म के साथ हुआ, हमारे पूर्वजों के साथ जो व्यवहार हुआ। आप सबने छाव फिल्म में देखा होगा कि शिवाजी महाराज का खून निकाला गया था। उनकी आंखों में गर्म लोहे की छड़ें डाली गई थीं, उन्हें इतनी बेरहमी से मारा गया था। हम इस देश से अकबर, बाबर, शाहजहां, हुमायूं का नामोनिशान मिटा देंगे। मुकदमा दर्ज करो या जेल में डालो, हम हर तरह से तैयार हैं। इस बार हमने पोस्टर चिपकाए हैं, अगर नाम नहीं बदला तो हम बोर्ड हटाकर तोड़ डाल देंगे।
दक्ष पहले भी विवादों में रह चुके हैं। दिल्ली में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और वह एक से ज्यादा बार जेल भी जा चुके हैं। कुछ महीने पहले, लोकसभा चुनाव के दौरान, उन्होंने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा था और कुछ गरीब मुसलमानों को बांग्लादेशी बताकर उनकी पिटाई की थी।
ये भी पढ़ेंः- अब काफिर खोदेंगे औरंगजेब की कब्र, हिंदुओं को तड़पाकर मारने वाले को नहीं मिलेगी भारत…
आसमान से आने वाली है बड़ी तबाही, परमाणु बमों से भी ताकतवर चट्टान मुंबई का…