चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीसरी-चौथी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने पंचकूला से पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे चंद्रमोहन विश्नोई को मैदान में उतारा है। चंद्रमोहन विश्नोई अपनी राजनीति से ज्यादा प्रेम कहानी को लेकर सुर्ख़ियों में रहे हैं। उन्होंने इश्क़ में कभी इस्लाम कबूल कर लिया था और अपनी पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचा ली थी। आइये जानते हैं चंद्रमोहन उर्फ़ चांद मोहम्मद की प्रेम और धोखे की कहानी के बारे में…
हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे 2008 में डिप्टी सीएम थे। इस दौरान उनका अनुराधा बाली के साथ अफेयर चलने लगा। अनुराधा र हरियाणा की असिस्टेंट एडवोकेट जनरल और एक नामी वकील थीं। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन चंद्रमोहन पहले से शादीशुदा और बच्चों के बाप थे। हिन्दू होने की वजह से वो दूसरी शादी नहीं कर पाते। 7 दिसंबर 2008 को दोनों मीडिया के सामने आये और कहा कि उन्होंने शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया है। चंद्रमोहन अब चांद मोहम्मद तो अनुराधा बाली फिजा बन चुकी थीं। दोनों ने इस्लाम कबूल करके शादी कर लिया।
दोनों की शादी मीडिया में चर्चा में रही। बेटे की इस हरकत से नाराज भजनलाल ने उन्हें संपत्ति से बेदखल कर दिया। चंद्रमोहन बाद में अचानक से गायब हो गए बाद में पता चला कि वो अपनी पहली पत्नी और बच्चों के पास लन्दन चले गए हैं। लंदन से आने के बाद उन्होंने पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ विश्नोई समाज में वापसी की और पत्नी के साथ रहने लगे। चंद्रमोहन की इस हरकतों के खिलाफ मौलवियों ने फ़तवा जारी कर दिया था। दबाव बनाए जाने के बाद वो फिजा के साथ आकर फिर से रहने लगे।
इस दौरान इनकी अश्लील हरकतें मीडिया में चर्चा में रही। घर के बाहर ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थितियों में सामने आ जाते थे। इस कारण आसपड़ोस के लोगों ने शिकायत करनी शुरू कर दी। हालांकि फिजा के साथ इनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया। चंद्रमोहन फिजा को छोड़कर अपने घर लौट आये। इधर प्यार में धोखा खाई फिजा उर्फ़ अनुराधा बाली ने 2012 में आत्महत्या कर ली। पुलिस जब फिजा के घर पर पहुंची तो उनका शरीर काला हो चुका था। बगल में ब्लेंडर प्राइड की एक बोतल, सिगरेट का पैकेट और प्लेट में पकौड़ों पड़े मिले थे ।चांद के झूठे प्रेम में फंसी अनुराधा बाली मारी गईं जबकि चंद्रमोहन अभी भी ऐश की जिंदगी जी रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें पंचकूला से टिकट दिया है।
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…