Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस कार मालिक ने सालभर में 127 बार की ओवर स्पीड ड्राइविंग, बना 1.82 लाख का चालान

इस कार मालिक ने सालभर में 127 बार की ओवर स्पीड ड्राइविंग, बना 1.82 लाख का चालान

हैदराबाद में एक व्यक्ति पिछले साल 1 अप्रैल से लेकर अबतक कुल 127 बार ओवरस्पीड कार चलाने को लेकर ट‌्रैफिक पुलिस के कैमरे में कैद हुआ और अब तक उसके नाम पर कुल 1.82 लाख रुपये का चालान बन चुका हैै लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा.

Advertisement
  • March 29, 2018 11:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबाद. तेलंगना में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक होंडा जेज गाड़ी के मालिक का पिछले साल 4 अप्रैल से अब तक कुल 1.82 लाख रुपये से चालान बन चुका है. ये व्यक्ति तेज गाड़ी चलाने के लिए लगभग 127 बार कैमरे में कैद किया गया है यानि 4 अप्रैल से अब तक हर तीन दिन में इसका एक चालान बना है. उसका हर एक चालान शहर के बाहरी रिंगरोड में तेज गति से गाड़ी ड्राइव करने के लिए बनाया गया. न तो ऐसा है कि इस आदमी पास ड्राइविंग लाइसेंस न हो, न हीं रेड लाइट तोड़ने जैसा कोई मामला है. वह बार-बार सिर्फ अपनी तेज गति के लिए कैमरे में कैद किया जाता है और निकल जाता है. पिछले साल मई- जून के महीने में 150 किलोमीटर की गति से गाड़ी चलाने के लिए उसका लगभग हर दिन चालान बनाया गया. इतने बाद भी वह सुधरा नहीं है और गलतियों को लगातार दोहरा रहा है.

कई बार 1435 रुपये का चालान बनने के बाद कोई भी समझदार व्यक्ति ऐसा करने से बचेगा लेकिन इस आदमी को इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ता. अखबार डेक्कन क्रोनिकल के अनुसार आरजीआई एयरपोर्ट ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के इंस्पैक्टर डी वी रंगा रेड्डी ने बताया कि कई चालान बनने को लेकप इस व्यक्ति को फाइन भरने के लिए टेक्सट मैसेज किए गए हैं लेकिन अगर वह अपना पंजीकृत नंबर प्रयोग नहीं करता होगा तो उसे ये मैसेज नहीं मिल रहे होंगे. उन्होंने कहा कि हम उसकी गाड़ी के नंबर की जानकारी हर टोल गेट पर दे दी गई है ताकि उसे रोका जा सके और साथ ही ये सुनिश्चित करेंगे कि वह अपने सारे चालान भरे.

जेल की हवा खा चुके हैं ये 10 क्रिकेटर्स, भारत के ये तीन खिलाड़ी भी गए हैं सलाखों के पीछे

अब गाड़ी चलाने के साथ किया गूगल मैप का इस्तेमाल तो कटेगा चालान

Tags

Advertisement