लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज हो रही हैं. हालांकि इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी ज़ोर-शोर से जुटे हैं और मतदाताओं का ध्यान खींचने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी चप्पलों की माला पहनकर गांव-गांव घूमता नज़र आ रहा है।
दरअसल अलीगढ़ लोकसभा सीट के उम्मीदवार केशव देव को निर्वाचन आयोग से चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है. जिसके चलते चप्पलों की माला पहनकर पंडित केशव देव अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं।
आपको बता दें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशियों में लड़ाई होने वाली है. यहां कुल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इसमें पांच उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो गए, फिर 2 ने अपना नाम वापस ले लिया. अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में तीन लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं, लेकिन किसी भी पार्टी ने मुस्लिम नेता को मैदान में नहीं उतारा है।
इस बार भाजपा की तरफ से सतीश कुमार गौतम चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के तहत सपा के खाते में आई अलीगढ़ सीट पर बिजेंद्र सिंह को निर्दलीय बनाया गया है. वहीं बसपा की तरफ से हितेंद्र कुमार चुनावी मैदान में उतरे हैं. आपको बता दें कि अलीगढ़ सीट पर 1991 से भाजपा का दबदबा रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी
जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज का जन्म पुणे के लोहेगांव में हुआ था, जहां वर्तमान में…
बांग्लादेश में मदरसे के छात्र आतंकवादियों की पोशाक पहने हुए देखे गए। उनके हाथों में…
सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे की मौत की खबर वायरल होने से सभी हैरान रह…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत आज बिगड़ गई है। वे आज पटना में बिजनेस कनेक्ट…
शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर गोविंद नामदेव के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने…
जयपुर में पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी ट्रक की टक्कर के बाद 40…