चप्पलों की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहा अलीगढ़ लोकसभा सीट का ये उम्मीदवार, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज हो रही हैं. हालांकि इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी ज़ोर-शोर से जुटे हैं और मतदाताओं का ध्यान खींचने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी चप्पलों की माला पहनकर गांव-गांव घूमता नज़र आ रहा है।

दरअसल अलीगढ़ लोकसभा सीट के उम्मीदवार केशव देव को निर्वाचन आयोग से चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है. जिसके चलते चप्पलों की माला पहनकर पंडित केशव देव अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं।

आपको बता दें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशियों में लड़ाई होने वाली है. यहां कुल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इसमें पांच उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हो गए, फिर 2 ने अपना नाम वापस ले लिया. अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में तीन लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं, लेकिन किसी भी पार्टी ने मुस्लिम नेता को मैदान में नहीं उतारा है।

इस बार भाजपा की तरफ से सतीश कुमार गौतम चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के तहत सपा के खाते में आई अलीगढ़ सीट पर बिजेंद्र सिंह को निर्दलीय बनाया गया है. वहीं बसपा की तरफ से हितेंद्र कुमार चुनावी मैदान में उतरे हैं. आपको बता दें कि अलीगढ़ सीट पर 1991 से भाजपा का दबदबा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी

Tags

aligarhaligarh candidate pandit keshav devaligarh independent candidateAligarh Lok Sabha seat candidate pandit keshav devaligarh loksabha seataligarh loksabha seat independent candidatealigarh pandit keshav devlok sabha elections 2024pandit keshav dev gautamTrending news
विज्ञापन