ये दुल्हन पहुचेगी घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे के द्वार तो इस दुल्हन ने कर दी हेलीकॉप्टर से विदाई की मांग

उत्तर प्रदेश के दो शहरों में दो अनोखी शादियां देखने को मिली. ऐसी शादियां जो आज से पहले शायद ही किसी ने देखी हो. एक शादी में दुल्हन ने हेलीकॉप्टर से विदाई करने की बात कई तो दूसरी शादी में दूल्हा नहीं दूल्हन वर के घर बारात लेकर आएगी.

Advertisement
ये दुल्हन पहुचेगी घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे के द्वार तो इस दुल्हन ने कर दी हेलीकॉप्टर से विदाई की मांग

Aanchal Pandey

  • February 22, 2018 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बनारस. उत्तर प्रदेश से दो शादियां ऐसी सामने आई हैं जिन्होंने मीडिया की सुर्खियों में जगह ली. दरअसल एक शादी में दुल्हन ने अपने पति से विदाई कुछ खास अंदाज में करवाने की मांग की. दुल्हन ने अपने पति से कहा कि वो कार से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से विदा होकर ससुराल जाना चाहती हैं, फिर क्या था पति ने पत्नी की बात मानते हुए एक चॉपर किराए पर मंगवाया और अपनी राजकुमारी के साथ सवार होकर अपने घर पहुंचा.

वहीं बनारस की दूसरी शादी भी सुर्खियों में हैं. इस शादी में खासियत ये है कि दुल्हा बारात लेकर नहीं आएगा बल्कि दुल्हन वर के घर बारात लेकर आएगी. मीडिया के अनुसार बनारस के डीएल कश्यप ने अपने चारों बेटों की शादी इसी अंदाज में की है और इसी तरह वो अपने छोटे बेटे की शादी भी करवाएंगे. कश्यप का छोटा बेटा पेशे से लोको पायलट इंजीनियर हैं जिनकी शादी में भी उनकी होने वाली पत्नी सभी रीति रिवाज और रुढ़िवादी सोच को तोड़कर घोड़ी पर सवार होकर आएगी. इतना ही नहीं कश्यप परिवार पूरी वधू के घर से आने वाली बारात का स्वागत करेंगे.

मीडिया के अनुसार कश्यप ने बताया कि उन्होंने अपने पहले बेटे की शादी आम शादियों की तरह करवानी चाही लेकिन जब वो बारात लेकर गए तो उन्होंने देखा कि वधू का परिवार बारातियों का जोर शोर से स्वागत करने के लिए परेशान दिखाई पड़ रहा है, जिसकी बाद कश्यप ने मन ही मन में ठान लिया था कि वो अपने सभी बेटों की शादी में लड़की वालों के परिवार को न्यौता देंगे और बारातियों का स्वागत खुद करेंगे. इतना ही नहीं लड़की को मंडप तक लाने के लिए वे बाकायदा घोड़ी का भी इंतजाम स्वयं करेंगे.

शराबी ड्राइवर ने कार के आगे नाच रहे बारातियों को रौंदा, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

VIDEO : 10 बजे के बाद DJ वाले ने किया गाने बजाने से इनकार तो नशे में धुत मेहमानों ने जमकर पीटा

गुरुग्राम: 7वीं के छात्र ने भरा नाबालिग छात्रा की मांग में सिंदूर, जाना पड़ा बाल सुधार गृह

Tags

Advertisement