Inkhabar logo
Google News
शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट जारी, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट जारी, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी शरदचंद्र पवार की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम सामने आया है. इस सूची में शरद पवार गुट ने अणुशक्ति नगर से फहाद अहमद को टिकट दिया है. बता दें कि फहाद अहमद समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन अब उन्होंने शरद पवार गुट में शामिल हो गए है.

वहीं शामिल होने के बाद फहाद अहमद ने कहा कि मैं पहले नेतृत्व दल से मुलाकात करूंगा, उसके बाद ही कुछ कहूंगा. एनसीपी-एससीपी की विचारधारा सपा की विचारधारा से अलग नहीं है. मैं शरद पवार साहब का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने अखिलेश यादव से बात की और कहा कि हम फहाद अहमद का नाम एनसीपी-एससीपी के चिन्ह के साथ ऐलान करना चाहते हैं.

तीसरी लिस्ट

1. करंजा से ज्ञायक पटणी
2. हिंगणघाट से अतुल वांदिले
3. हिंगणा से रमेश बंग
4. अणुशक्तीनगर से फहाद अहमद
5. चिंचवड से राहुल कलाटे
6. भोसरी से अजित गव्हाणे
7. माझलगाव से मोहन बाजीराव जगताप
8. परळी से राजेसाहेब देशमुख
9. मोहोळ से सिद्धी रमेश कदम

कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा

Tags

elections 2024Maharashtra Assembly Election 2024Maharashtra Newssharad pawar
विज्ञापन