नई दिल्ली : अयोध्या में रामलला के मंदिर की तरफ जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट को चोरों ने चोरी कर लिया हैं.चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुईं और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी.
अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा दिए गए ठेके के अंर्तगत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स ने रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के मुताबिक रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई लाइट चोरी हो गई हैं.उनके द्वारा राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट तथा भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं.बता दें पिछले साल 19 मार्च तक सभी लाइट लग चुकी थीं, लेकिन नौ मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें चोरी हो गई हैं। जांच में मालूम चला कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट को चोरों ने चुरा लीया हैं। दर्ज शिकायत के मुताबिक यह स्वीकार किया गया कि फर्म को इस चोरी के बारे में मई पता चल गया था, लेकिन शिकायत दो महीने बाद नौ अगस्त को दर्ज कराई गई। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े : Delhi: आतिशी नहीं अब ये नेता 15 अगस्त को फहराएगा झंडा, एलजी का आदेश
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…