Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चोर ने चोरी तो किया, लेकिन कमरे में कुछ ऐसा छोड़ा, जिसे देखकर दंग रह जाएंगे…

चोर ने चोरी तो किया, लेकिन कमरे में कुछ ऐसा छोड़ा, जिसे देखकर दंग रह जाएंगे…

चेन्नई: देश हो या फिर चाहें विदेश हो, हमें चोर हर जगह दिख ही जाते हैं. इनसे पीछा छुड़ाना बेहद मुश्किल हो गया, क्योंकि प्रशासन भी तंग आ चुकी. लेकिन, ये चोर सुधरने का नाम ही नहीं लेते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं… तो बता दें […]

Advertisement
चोर ने चोरी तो किया, लेकिन कमरे में कुछ ऐसा छोड़ा, जिसे देखकर दंग रह जाएंगे…
  • July 7, 2024 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

चेन्नई: देश हो या फिर चाहें विदेश हो, हमें चोर हर जगह दिख ही जाते हैं. इनसे पीछा छुड़ाना बेहद मुश्किल हो गया, क्योंकि प्रशासन भी तंग आ चुकी. लेकिन, ये चोर सुधरने का नाम ही नहीं लेते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं…

तो बता दें कि, तमिलनाडु में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर से नकद चोरी हुई है. जब पुलिस को ये बात बताई गई, तो पुलिस वहां पर पहुंची और छानबीन की. छानबीन के दौरान पुलिस को एक नोट बरामद हुआ. इस नोट के जरिए चोर ने चोरी करनी की बहुत ही बड़ी वजह बताई है. इतना ही नहीं उसने एक वादा भी किया है कि, मैं एक महीने में आपके पैसे लौटा दूंगा.

 

 रिटायर्ड टीचर हैं

 

79 वर्षीय चितिराय सेलविन तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में रहते हैं. वो तो खुद तो टीचर है, लेकिन उनकी पत्नी भी रिटायर्ड टीचर हैं.

बात है 17 जून की, जब बुजुर्ग पति और पत्नी मेड रखने के बाद से अपने बेटे के घर से चले गए थें. मंगलवार को जब मेड घर पहुची, तो देखा कि घर में चोरी हो गई है. उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

 

Thief stole but left something in the room that will leave you stunned

Thief stole but left something in the room that will leave you stunned

 

एक नोट मिला

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करनी शुरू की, तो पता चला कि, 60 हजार रुपये नकदी, सोने की दो कान की बालियां और चांदी के कुछ जेवर नहीं मिल रहे थें.

पुलिस को वहां पर एक नोट भी मिला था, जिसमें लोटी हुई रकम को 1 महीने के अंदर लौटने का वादा किया था. चोर ने लिखा था कि, मुझे माफ कर दीजिए.. मैं यह सब एक महीने के अंदर लौटा दूंगा. मेरे घर में कोई बीमार है.

 

 

ये भी पढ़ें: पति जब भी मांगे ये 3 चीजें, पत्नी को तुरंत कर देना चाहिए, नहीं तो…

 

Advertisement