बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम, फिर चुपके से पहुंचे सुरक्षाबलों ने… जानें कैसे मारे गए 30 नक्सली

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. साथ ही बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं. यह मुठभेड़ जिले के अबूझमाड़ इलाके में हुई. नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके […]

Advertisement
बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम, फिर चुपके से पहुंचे सुरक्षाबलों ने… जानें कैसे मारे गए 30 नक्सली

Manisha Shukla

  • October 4, 2024 8:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. साथ ही बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं. यह मुठभेड़ जिले के अबूझमाड़ इलाके में हुई. नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके पर भेजा गया. जवानों को अपनी ओर आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. जवानों के ताबड़तोड़ फायरिंग से नक्सली कमजोर हो गए और मौके से पीछे हट गए. अब तक 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ में कई इनामी नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर आई है. पुलिस ने नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 को भी ध्वस्त कर दिया है.

रुक रुक के हो रही फायरिंग

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। बताया गया है कि मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक मुठभेड़ का पूरा अपडेट आने में समय लगेगा क्योंकि रात का समय है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि नक्सलियों के पास एके 47 और एसएलआर समेत कई अन्य हथियार बरामद किये हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :-

 

छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन, 30 नक्सली ढेर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

Advertisement