Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कैंसर की ये तीनों दवाएं हुई सस्ती ,अब किस किमत पर मिलेंगी?

कैंसर की ये तीनों दवाएं हुई सस्ती ,अब किस किमत पर मिलेंगी?

Cancer Medicine Cost: मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के तीसरे बजट में कैंसर के मरीजों के लिए खास ऐलान किया है.बजट में मोदी सरकार ने कैंसर की तीन दवाओं से कस्टम शुल्क हटा दिया है.कस्टम शुल्क हटाने से दवाओं की कीमत कम हो गई है. बता दें अब  कैंसर की दवा, Deruxtecam, Trastuzumab ,Osimeritinib आईए […]

Advertisement
Health news
  • July 24, 2024 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Cancer Medicine Cost: मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के तीसरे बजट में कैंसर के मरीजों के लिए खास ऐलान किया है.बजट में मोदी सरकार ने कैंसर की तीन दवाओं से कस्टम शुल्क हटा दिया है.कस्टम शुल्क हटाने से दवाओं की कीमत कम हो गई है. बता दें अब  कैंसर की दवा, Deruxtecam, Trastuzumab ,Osimeritinib आईए जानते है पहले से अब कैंसर  दवाओं की कीमत में कितनी कमी आई

ब्रेस्ट कैंसर की दवा हुई सस्ती

मोदी सरकार ने कैंसर की तीन दवाओं की कीमत कम की है. इन तीनों दवाओं के नाम ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन ओसिमर्टिनिब और दुर्वलुमाब है इनमें से  ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन दवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किया जाता है. इसके साथ ही इसे पेट के कैंसर के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.बता दें आजकल भारत में काफी  तेजी से कैंसर के मामले सामने आ रहे है .आंकड़ों के अनुसार भारत में हर साल 14 लाख के कैंसर के मामले सामने आते हैं. जिसमें सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर के मामले होते हैं.

ब्रेस्ट कैंसर की दवा ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन की कीमत 58 हजार रुपये तक है. बायोकोन की दवा केनमेब के एक वेरिएंट की कीमत 54,622 रुपये है. ‘क्योंकि कैंसर सभी तरह की दवाइयां विदेश से मंगवाई जाती है. जिसके कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. अब इन दवाओं से  कस्टम ड्यूटी हटाने के बाद से दवाएं सस्ती हो जाएगी. 

लंग्स कैंसर दवा की कीमत

मोदी सरकार ने लंग कैंसर दवा की कीमत कम की है इसका नाम ओसिमर्टिनिब है. यह दवा  लंग्स कैंसर में उपयोग किया जाता है. ओसिमर्टिनिब दवा की कीमत ज्यादा थी.इस दवा की कीमत 1.50 लाख रुपये है. वहीं तीसरी दवा दुर्वलुमाब है . जिसका इस्तेमाल यूरेनरी कैंसर के इलाज में किया जाता है.इस दवा की कीमत 45500 रुपये से लेकर 189585 रुपये तक होती है. 

ये पढ़े :IAS Pooja Khedkar: कहां है आईएएस पूजा खेडकर? FIR के बाद से लापता

Advertisement