मुंबई, महाराष्ट्र की राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे से जुड़े सभी 35 विधायकों के नाम सामने आ चुके हैं. जिसमे निर्देलीय प्रहार जनशक्ति पार्टी के बच्यू कडु और राजकुमार पटेल भी शामिल हैं. जहां महाराष्ट्र सरकार के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में बने रहने को लेकर 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाले शिवसेना विधायक दल के प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा है. बहरहाल इस समय महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे के सामने सबसे बड़ी चुनौती बहुमत साबित करने की है. जहां उनके खिलाफ 35 विधायकों ने बगावती सुर छेड़ दिए हैं.
शिवसेना विधायक दल का प्रस्ताव पारित हो चुका है. जिसमें महाराष्ट्र सरकार के 34 बगावती विधायकों के हस्ताक्षर हैं. बता दें, एकनाथ शिंदे को साल 2019 में सर्वसम्मति से शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया था. अब भी वह शिवसेना विधायक दल के नेता बने रहेंगे. बहरहाल भारत गोगावाले को मुख्य सचेतक के तौर पर नियुक्त किया गया है.
1-प्रताप सरनाईक
2- श्रीनिवास बनगा
3- अनिल बाबर
4- नितिन देशमुख
5- लता सोनवाने
6- यामिनी जाधव
7- संजय सिरसाट
8- महेंद्र दलवी
9- भारत गोगवले
10.प्रकाश सर्वे
11-सुहास कांदे
12- बच्चू कडु , प्रहार पार्टी
13- नरेन्द्र बोंडेकर , निर्दलीय अमरावती
14- संजय गायकवाड़
15- संजय रायमूलकर
16-बालाजी किन्हीकर
17- रमेश बोरनारे
18- चिमणराव पाटील
19- किशोर पाटील
20-नितीनकुमार तळे
21-संदीपान बुमरे
22-महेंद्र थोरवे
23-राजकुमार पटेल । निर्देलीय
24-शनराज चौगुले
25-प्रदीप जैसवाल
26-प्रकाश अबिटकर
27-शाहजी पाटिल
28-विश्वनाथ भोईर
29-शांताराम मोरे
30- तानाजी सावंत
31- महेश मोरे
32- एकनाथ शिंदे।
33- शंभुराजे देसाई।
34- उदयसिंग राजपूत
35- अब्दुल सत्तार
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…