दिल्ली में सेफ नहीं ये 32 मेट्रो स्टेशन, पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में रहेंगे तैनात

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन के लिए मुश्किल हो गया है। इसी दिशा में दिल्ली पुलिस ने मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नई रणनीति लागू की है, जिसका उद्देश्य मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ते अपराधों से निपटना है।

राजीव चौक और सीलमपुर

पुलिस द्वारा हाल ही में किए गए विश्लेषण में 190 मेट्रो स्टेशनों के आंकड़ों का अध्ययन किया गया, जिसके आधार पर 32 मेट्रो स्टेशन को अपराध की दृष्टि से अतिसंवेदनशील माना गया। इनमें कश्मीरी गेट, राजीव चौक, सीलमपुर, आनंद विहार और कालकाजी जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

पुलिसकर्मी अपराधियों पर नजर रखेंगे

नई सुरक्षा योजना के तहत व्यस्त समय में इन संवेदनशील स्टेशनों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस कदम का मकसद अपराधों को रोकने और तुरंत कार्रवाई करने की क्षमता को बढ़ाना है। संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने बताया कि “हमारा लक्ष्य मेट्रो यात्रियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना है। सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी अपराधियों पर नजर रखेंगे और आपराधिक गतिविधियों को रोकने में अधिक प्रभावी होंगे।”

महिला यात्रियों की सुरक्षा

दिल्ली पुलिस की इस नई योजना में मेट्रो के प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में महिला अधिकारियों की उपस्थिति भी बढ़ाई जाएगी, ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके। इसके साथ ही, पुलिस तकनीक का इस्तेमाल कर संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और निगरानी करेगी।

चोरी के 3,952 मामले दर्ज

दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के पास है, जहां सीआईएसएफ प्रवेश पर निगरानी रखती है और दिल्ली पुलिस अपराध की जांच करती है। पुलिस के अनुसार, इस साल अब तक मेट्रो में चोरी के 3,952 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसमें जेब काटना, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान की चोरी शामिल है।

यह भी पढ़ें: MP के मंत्री ने जन्मदिन मनाए जाने पर उठाये सवाल, कहा-फूंककर थूका हुआ केक…

Tags

Delhi Anand Vihardelhi metrodelhi metro newsDelhi Metro Policeinkhabarkalka ji metroKashmiri GateNew Delhirajiv chowk metro stationSecurity Guidelines on delhi metro
विज्ञापन