Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bahraich: ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर, तीन की मौत; सात गंभीर रूप से घायल

Bahraich: ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर, तीन की मौत; सात गंभीर रूप से घायल

लखनऊ। गुजरात के राजकोट से लगभग 60 सवारियों को लेकर बलरामपुर जा रही डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए तथा चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। […]

Advertisement
road accident
  • December 25, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। गुजरात के राजकोट से लगभग 60 सवारियों को लेकर बलरामपुर जा रही डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए तथा चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। हादसे में ट्रक ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जिले के विभिन्न मार्गों पर टूरिस्ट परमिट की आड़ में कई राज्यों तक बस संचालन किया जाता है साथ ही उनमें क्षमता से अधिक सवारी बैठाया जाता है। ऐसी ही एक डबल डेकर बस जो गुजरात के राजकोट से बलरामपुर जिले के लिए निकली थी बहराइच- बलरामपुर हाइवे पर धरसवा के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर भटनी देवरिया के रहने वाले पप्पू (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस सवार श्रावस्ती के इकौना कस्बा निवासी महबूब (35) और गोंडा के अजनईया निवासी राम राज (38) की मौत हो गई। बता दें कि इनमें से एक बस का चालक था।

मौके पर पहुंचे एसपी- डीएम

भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद के लिए पुलिस टीम को निर्देश दिया । वहीं, डीएम मोनिका रानी एसपी के साथ मेडिकल कालेज गईं। यहां भर्ती घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया।

Advertisement