प्रयागराज। प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। पहले दिन डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों में स्नान किया जबकि दूसरे दिन मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। लोगों की भीड़ इतनी थी कि पैर रखने तक के जगह नहीं थे। इसी बीच आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ महाकुंभ में डुबकी लगाने आ सकते हैं। इसके लिए उन्होंने युद्धस्तर पर तैयार रहने को कहा है।
सेना की पड़ेगी जरूरत
बता दें कि मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान के दिन सेना की जरूरत पड़ गई। ऐसे में जब मौनी अमावस्या के मौके पर 8-10 करोड़ श्रद्धालु रहेंगे तो सेना पूरी तरह से तैनात रहेगी। बता दें कि मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है। इस दिन स्नान-दान का अलग ही महत्व है।
योगी दिखे गदगद
महाकुंभ का पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन था। जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों से बारी-बारी से संगम में डुबकी लगाई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। इस दौरान उनके ऊपर हेलिकॉप्टर से लगातार फूल बरसाए गए। इतनी बड़ी संख्या में संतानियों का सैलाब देखकर सीएम योगी भी गदगद दिखें।
बीच चुनाव में बुरे फंसे केजरीवाल-सिसोदिया, गृह मंत्रालय ने उठाया ऐसा कदम सुनकर रो पड़ेंगे
संगम में डुबकी लगाने पहुंचे 3.5 करोड़ सनातनी, गदगद योगी ने जोड़ लिए दोनों हाथ