Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्य प्रदेश में होगी आधे दिन की छुट्टी, ढाई बजे तक बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय

प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्य प्रदेश में होगी आधे दिन की छुट्टी, ढाई बजे तक बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय

भोपाल: केंद्र सरकार के फैसले के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मध्य प्रदेश के शासकीय कार्यालय में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है. भारत सरकार के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने बीती रात यह आदेश […]

Advertisement
Holiday in MP
  • January 19, 2024 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

भोपाल: केंद्र सरकार के फैसले के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मध्य प्रदेश के शासकीय कार्यालय में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है. भारत सरकार के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने बीती रात यह आदेश जारी किया है. यह अवकाश दोपहर ढाई बजे तक रहेगा. वहीं सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं. सीएम स्वयं ओरछा में रहेंगे।

आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसको लेकर पूरे प्रदेश में ड्राय डे घोषित किया गया है. वहीं इस संबंध में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी केंद्रीय कार्यालयों को हाफ डे देने का फैसला किया है. यह फैसला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी के मन में उत्साह को देखकर लिया है. यह फैसला कई राज्यों ने भी पहले ही ले चुके हैं कि उनके राज्यों में स्कूलों का सार्वजनिक अवकाश होगा।

उत्तर प्रदेश में छुट्टी

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को शराब की दुकानों पर ताले जड़े रहेंगे।

हरियाणा स्कूलों में अवकाश

हरियाणा सरकार ने भी निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी रहेगी. इस मौके पर शराब भी नहीं बिकेगी।

छत्तीसगढ़

22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी का ऐलान सरकार कर चुकी है।

गोवा

गोवा में भी सरकार ने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारी एवं शैक्षणिक संस्थान की छुट्टी रहेगी।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी, साथ ही पूरे प्रदेश में ड्राय डे घोषित किया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement