रक्षा बंधन के दिन इन राज्यों में महिलाओ के लिए रहेगी फ्री बस सेवा

नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर कई राज्य सरकारों ने महिलाओं और छात्राओं को ख़ास तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के बाद समेत बिहार सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है। राजय के इस फैसले से महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन अपने भाईयों के घर आने-जाने में में कोई परेशानी न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है।

सुबह 6 बजे से

इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त (सोमवार) को मनाया जाएगा। बिहार सरकार ने इस दिन को और खास बनाने के लिए राज्य की परिवहन मंत्री शीला कुमारी के नेतृत्व में महिलाओं और छात्राओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने का फैसला लिया है। बिहार परिवहन विभाग के सचिव, संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना में BSRTC (बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की 135 बसें सिटी सर्विस में चलती हैं, जिनमें 25 इलेक्ट्रिक बसें और बाकी CNG बसें हैं। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इन सभी बसों में महिलाएं और छात्राएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी। यह सुविधा महिलाओं के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

किराया मुफ्त

आगे उन्होंने बताया कि यह सुविधा पटना सिटी बस सेवा के कई रूटों पर लागू होगी, जिनमें रूट नंबर 111, 111A, 222, 444, 555, 666, 888, 888A, 100, 200, 999, और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से चलने वाली सभी बसें शामिल हैं। वहीं अगर कोई भी बस चालक महिलाओं से किराया मांगता है, तो इस बारे में तुरंत परिवहन विभाग को सूचित करने की हिदायत दी गई है। बिहार सरकार के इस तोहफे से रक्षाबंधन पर बहनों के लिए यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा, जिससे बहने अपने परिवार के साथ इस त्यौहार को आराम से मना सकेंगी।

यह भी पढ़ें: Bihar: वाणावर हादसे को लेकर बड़ी कार्रवाई, 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Tags

Bihar Governmentfestivalfree busesinkhabarRakhi 2024Rakshabandhan 2024transporttravelइनखबरफ्री बस सेवा
विज्ञापन