पटना: बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं जिससे कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सके. बीते मंगलवार को सदन में स्वास्थ्य और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा उपहार दिया है. सदन में उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे. 23 जिलों में 24 कॉलेज हैं जिनमें से 9 संचालन है और 15 जिलों में निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन की बैठक में आश्वासन दिया है कि सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के पद पर जब से मैंने जिम्मेदारी संभाली है तब से लेकर अब तक एक ही कोशिश है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे सुधार लाया जाए. हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्गों के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा मुहैया हो सके. इसी उद्देश्य को लेकर बिहार की महागठबंधन सरकार इस योजना पर कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में 15 नए कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।
ये पंद्रह नए मेडिकल कॉलेज भी बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. बिहार में पहले से 23 जिलों में 24 मेडिकल कॉलेज हैं और इनमें से 9 कॉलेज संचालित है. अन्य पंद्रह कॉलेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो बहुत जल्द ही पूरा हो जाएगा. तेजस्वी की इस घोषणा से बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी उल्लास है. उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कॉलेज खोलने के लिए जमीन उपलब्ध होना भी एक बड़ी समस्या है. इसके लिए विभाग ने स्पेशल डेडिकेटेड टीम का गठन किया जाएगा, जो जमीन मुहैया कराने की कार्य करेगा।
Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, जानिए क्या है तोशाखाना का मामला
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…