ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। जब दरिंदों का मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने मोबाइल चोरी के शक में एक नाबालिग को खूब पीटा। बदमाशों ने किशोर को खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से मारा। इतना ही नहीं बदमाशों ने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर भी डाल दिया। इस दौरान उसे पीटने वाले दबंग बिल्कुल बेखौफ नजर आए। वह कहते सुने गए कि जो होगा, कोर्ट में सब देखेंगे, फांसी की सजा ही होगी न। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र के बरडीहा कला के सरहरा गांव का है। जहां ग्राम प्रधान पन्ना लाल के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। जब दरिंदों का मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस ने हैवानियत का शिकार हुए किशोर अशोक को भी रातभर थाने में बैठाए रखा।
पीड़ित अशोक के पिता जगजीवन ने बताया कि उन्होंने 2 बोरी धान बेचकर पैसे चुकाए, तब जाकर उनके बेटे को छोड़ा गया। इतना ही नहीं पीड़ित पिता ने कहा है कि उसके बेटे अशोक की बेरहमी से पिटाई करने में सुरेंद्र, बबलू कोटेदार, धीरज, इंद्रजीत, रामभरोस और पंकज पटेल शामिल थे। उन्होंने ग्राम प्रधान और उसके बेटे से जानमाल का खतरा होने की भी आशंका जताई है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी के आरोप में एक बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हलिया थाना पुलिस ने घटना से संबंधित 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और कार्रवाई में जुट गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।
ये भी पढ़ेंः- शिकायत दर्ज कराने के लिए बनाने होंगे संबंध, युवती के साथ अश्लील हरकत पकड़े गए DSP साहब, Video वारयल