चाचा-भतीजे में फिर होगी टक्कर, रुपौली उपचुनाव में आमने-सामने होंगे नीतीश-तेजस्वीThere will be a clash between uncle and nephew again, Nitish-Tejashwi will face each other in Rupauli by-election.
Bihar By Election: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार की सियासत गर्म है। रुपौली में एक बार फिर से चाचा-भतीजे के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। दरअसल सीएम नीतीश कुमार रुपौली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पूर्णिया जाने वाले हैं। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजद उम्मीदवार बीमा भारती के लिए प्रचार करने पूर्णिया जायेंगे।
रुपौली विधानसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दिन रात चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बीमा भर्ती ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था लेकिन वो पप्पू यादव से चुनाव हार गईं। जिसके बाद से सीट खाली है। अब फिर से राजद ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है तो वहीं एनडीए की तरफ से जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल अपना दावा ठोक रहे हैं। इसके अलावा निर्दलीय शंकर सिंह भी मैदान में है। पूर्णिया लोकसभा चुनाव की तरह यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय होता हुआ दिख रहा है।
लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद होने वाले इस चुनाव के प्रचार की कमान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने खुद संभाल रखी है। दोनों नेता चुनाव प्रचार करने रुपौली जायेंगे। दरअसल दोनों नेताओं को पता है कि रूपौली उप चुनाव से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संदेश जायेगा। दोनों पार्टी भी अपनी स्थिति का अंदाजा लगा लेगी। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि उपचुनाव से साफ़ होगा कि एनडीए अपना जलवा बरक़रार रखेगी या फिर महागठबंधन विधानसभा चुनाव में उलटफेर करने वाली है।
मिड-डे मील के नाम पर मिल रहा हल्दी वाला चावल, भूख से परेशान हुए स्कूली बच्चे