नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जुलूस के दौरान हंगामा करने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, उन्हें अपनी पसंद की जगह चले जाना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि भारत में ऐसा कौन होगा जो बजरंगबली को नहीं मानता होगा।
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा, “त्रेता युग में जब बजरंगबली थे, तब धरती पर इस्लाम नाम की कोई चीज नहीं थी और आज अगर कोई बजरंगबली का नाम ले रहा है या जुलूस निकाल रहा है, तो उसे रोका जाता है। क्यों रोकते हो? जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं तो वो वहां जाए, जो उन्हें पसंद है।”
जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद है, वहां जाएं… pic.twitter.com/EkTobnsYe9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2024
इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। योगी ने कहा, “आपने कांग्रेस नेताओं का चरित्र देखा है। कैसे आजादी के बाद से आज तक लगातार राष्ट्रीय मूल्यों के साथ खिलवाड़ करना उनकी आदत बन गई है। जब भी भारत संकट में होता है, तो कांग्रेस के नेता भारत छोड़कर पिकनिक मनाने निकल जाते हैं। आपने राहुल गांधी को देखा होगा, जब देश संकट में होता है, तो राहुल जी भारत में नहीं, इटली में होते हैं। वह दुनिया भर में जाकर भारत की निंदा करते हैं। वह भारत को कोसने मे कोई कोताही नहीं बरतते हैं।”
सीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सभी बाधाएं कांग्रेस ने ही खड़ी की हैं। उन्होंने कहा, “कौन नहीं जानता कि देश में आतंकवाद की शुरुआत कश्मीर में अनुच्छेद 370 से हुई थी। बाबा साहब अंबेडकर के विरोध के बावजूद उस समय कांग्रेस नेतृत्व ने इसे जबरन संविधान में जोड़ दिया था। बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव में हराने की कांग्रेस की साजिश के बारे में कौन नहीं जानता। कांग्रेस की नीतियों के बारे में कौन नहीं जानता कि उसने एससी/एसटी के लोगों को आरक्षण की सुविधा से वंचित करने के लिए कई साजिशें रची थी और आज भी वही कर रही है।”
ये भी पढ़ेंः- राहुल गांधी की जाति का चल गया पता, मुसलमान… देश में मच सकता बवाल!
J&K विधानसभा में चले लात घूसे, इंजीनियर राशिद के भाई के 370 पर बैनर दिखाने पर जमकर बवाल