लखनऊ। स्थानीय सिविल लाइंस इलाके के मंडी समिति चौकी इलाके में मंगलवार को पड़ोसी ने तीन बच्चों पर जानलेवा हमला किया जिसमें 2 की मौत हो गई, वहीं एक बुरी तरह घायल है। इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। बच्चों की मौत से गुस्साई जनता ने थाने का घेराव किया है। इधर, […]
लखनऊ। स्थानीय सिविल लाइंस इलाके के मंडी समिति चौकी इलाके में मंगलवार को पड़ोसी ने तीन बच्चों पर जानलेवा हमला किया जिसमें 2 की मौत हो गई, वहीं एक बुरी तरह घायल है। इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। बच्चों की मौत से गुस्साई जनता ने थाने का घेराव किया है। इधर, आरोपी पड़ोसी सैलून चलाने वाला बताया गया है, जो घटना के बाद से फरार हो गया था। जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने हमला कर दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया है।
डीएम तथा एसपी कई थानों की फोर्स समेत अधिकारी मौके पर पहुँचे हैं। यहां बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल तथा आईजी राकेश कुमार घटनास्थल पर हैं। इधर, बदायूं डीएम मनोज कुमार ने बताया कि शाम को जानकारी मिली कि किसी आदमी ने घर में घुसकर दो बच्चों का गला काट दिया है। बता दें कि बच्चों की उम्र 11 और 6 साल थी। घटना के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है, बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
डीएम मनोज कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ तथ्याें का पता चला है लेकिन फिलहाल जांच चल रही है और सटीक जानकारी मिलने पर पूरा खुलासा किया जाएगा। आरोपी के बारे में अन्य बातों का पता लगाया जा रहा है और उसने बच्चों की हत्या क्यों की, इसका भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है और इसका जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।