September 27, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Video: नौकरी पाने के लिए मची भगदड़, रेलिंग तोड़ नीचे गिरे अभ्यर्थी
Video: नौकरी पाने के लिए मची भगदड़, रेलिंग तोड़ नीचे गिरे अभ्यर्थी

Video: नौकरी पाने के लिए मची भगदड़, रेलिंग तोड़ नीचे गिरे अभ्यर्थी

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 12, 2024, 12:06 pm IST

गांधीनगर: गुजरात के भरूच में एक वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान भीड़ जुटने का वीडियो सामने आया है. शहर में एक इंटरव्यू के दौरान भीड़ के कारण रेलिंग टूटने और अभ्यर्थियों के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थी रोजगार के लिए इंटरव्यू देने आए थे, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण यहां रेलिंग टूट गई और कुछ छात्र नीचे भी गिर गए.

भीड़ से टूटी रेलिंग

कंपनी ने 10 अलग-अलग जगहों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया था. पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं की भीड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ बेकाबू हो गई थी और नतीजा ये हुआ कि होटल के बाहर रेलिंग टूटने से युवक नीचे गिर गया. साथ ही रेलिंग के सामने खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

इन पदों के लिए थे वैकेंसी

आपको बता दें कि मंगलवार को अंकलेश्वर के एक होटल में वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. जिसमें पांच जगहों के लिए वैकेंसी थी और अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसके लिए केमिकल इंडस्ट्री में अनुभव वाले युवाओं की जरूरत थी. शिफ्ट प्रभारी के लिए आवश्यक योग्यता केमिकल में BE डिग्री और 6 से 10 साल का अनुभव था।

1000 से ज्यादा कैंडिडेट

वॉक इन इंटरव्यू एक दिन के लिए निर्धारित था. होटल में मौजूद लोगों में से एक ने कैमरे पर न आने की शर्त पर बताया कि आम तौर पर 500 लोगों के लिए जगह होती है लेकिन 1000 से ज्यादा अभ्यर्थी एक साथ आ गए थे जिसके कारण ऐसा हुआ. इस मामले को लेकर कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका और उसने मिलने से भी इनकार कर दिया.

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए गुजरात कांग्रेस ने लिखा है, ‘बीजेपी सरकार के 30 साल के शासन के दौरान गुजरात में सबसे ज्यादा बेरोजगारी. देश का सबसे बड़ा कैंसर बेरोजगारी है। चुनाव से पहले हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करना और बाद में वादा पूरा न करना बीजेपी की पुरानी आदत है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी X पर लिखा है कि भारत में ‘बेरोजगारी की बीमारी’ ने महामारी का रूप ले लिया है और बीजेपी शासित राज्य इस बीमारी का ‘केंद्र’ बन गए हैं. एक मामूली से नौकरी के लिए अभ्यर्थी कतारों में खड़ा ‘भारत का भविष्य’ नरेंद्र मोदी के ‘अमृत काल’ की सच्चाई है.

Also read…

तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे हार्दिक पंड्या, फैन्स बोले- ‘नताशा से बेटर है’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन