नई दिल्ली: लखनऊ एयरपोर्ट पर एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर कार्गो लगेज की स्कैनिंग के दौरान एक बंद डिब्बे में नवजात का शव मिला। इस पूरे मामले में कोरियर एजेंट से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नवजात का शव मिलने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नवजात का शव कोरियर कराने आये एजेन्ट के सामान में मौजूद एक डिब्बे के अन्दर मिला। इस घटना के बाद कार्गो कर्मचारियों में दहशत फैल गयी है।
इस घटना के बाद कार्गो स्टाफ ने तुरंत ही मामले की सूचना सीआईएसएफ को दी और जो युवक कोरियर कराने आया था उसको भी पकड़कर सीआइएसएफ के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ द्वारा की गई पूछताछ में युवक शव के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे सका।
बता दें कि रोज की तरह मंगलवार के दिन भी लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो स्टाफ कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग कर रहे थे। उसी समय कार्गो के जरिए एक प्राइवेट कम्पनी का कोरियर एजेन्ट सामान बुक कराने आया। जब कार्गो स्टाफ ने उसके द्वारा बुक कराये गये सामान की स्केनिंग की तो अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर एक नवजात का शव स्केनिंग मशीन में डिटेक्ट हुआ। कार्गो कर्मचारियों ने जब पैकेट खोला तो उसके अंदर 1 महीने के बच्चे का शव मिला।
इस घटना की जानकारी सीआईएसएफ को देने के साथ-साथ पुलिस को भी दी गयी। फिलहाल कोरियर कम्पनी का कर्मचारी उस डिब्बे और बरामद हुए शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया है। फिलहाल किसी व्यक्ति का कहना है कि शव को परीक्षण कराने के लिए बाम्बे भेजा जा रहा था, परंतु इसके बारे में हवाई मार्ग से जाने वाले कोई कागजात कोरियर एजेंट नहीं दिखा पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Also Read…
लोगों ने गलत पढ़ा… रिटायरमेंट के बाद विक्रांत मैसी का पहला बयान, टूटेगा फैंस का भ्रम
स्टेज पर एक्टर के अंदर घुसा जिन्न, जिंदा सुअर का पहले फाड़ा पेट फिर खाने लगा मांस के…
शेख हसीना ने न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। शेख…
आज शाम साढ़े 5 बजे देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके…
पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.…
मुंबई: महाराष्ट्र में कल-गुरुवार को महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इस दौरान…
नई दिल्ली: केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इस…
भारत में लगातार यह मांग उठ रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के…