नई दिल्ली : नई दिल्ली : पीसीएस और RO/ARO परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होते ही इसकी तैयारी कर रहे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। वे उसी दिन सड़कों पर उतर आए। वजह यह है कि परीक्षा एक दिन की बजाय दो दिन में हो रही है। इसके चलते नॉर्मलाइजेशन का विरोध हो रहा है। अब छात्र 11 नवंबर को यूपी लोक सेवा आयोग के सामने महाआंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इस फैसले के कारण छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। अब सवाल यह है कि दो पालियों में परीक्षा आयोजित होने से नॉर्मेलाइजेशन में पारदर्शिता होगी या नहीं ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
1- UPPCS और RO/ARO परीक्षा पर मचे बवाल पर आपकी राय?
अभ्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ 66.00%
सरकार की पारदर्शिता से एग्जाम कराने की कोशिश 32.00%
कह नहीं सकते 02.00%
…………………
2- UPPCS और RO/ARO परीक्षा पर अभ्यार्थियों की नाराज़गी की वजह क्या हैं?
परीक्षा एक दिन के बदले दो दिन में करना 39.00%
नॉर्मेलाइजेशन का विरोध 16.00%
कुछ लोगो की सियासत 42.00%
कह नहीं सकते 03.00%
…………………….
3- UPPCS और RO/ARO परीक्षा दो शिफ्ट मे करने के पीछे सरकार की मंशा क्या हैं?
पेपर लीक से बचना 50.00%
अभ्यार्थियों को समस्या ना हो 25.00%
पारदर्शिता बनी रहे 23.00%
कह नहीं सकते 02.00%
………………
4- क्या UPPCS और RO/ARO परीक्षा एक साथ कराई जानी चाहिए?
हां 59.00%
नहीं 41 .00%
कह नहीं सकते 0.00%
………………
5- नॉर्मेलाइजेशन से छात्रों को समस्या क्या हैं?
नॉर्मलाइजेशन करने का तरीका अनफेयर 23.00%
नॉर्मेलाइजेशन में पारदर्शिता नहीं 15.00%
छात्रों को पता ही नहीं चलेगा कि उन्हें कितने मार्क्स मिलेंगे 35.00%
परसेंटाइल फॉर्मूला जटिल हैं 13.00%
कह नहीं सकते 14.00%
यह भी पढ़ें :-
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…