लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में लचर प्रदर्शन देखने को मिला। इसके बाद से इस बात का दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी में अंदरूनी कलह चल रही है, इसी वजह से पार्टी ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। इसी बीच कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सीएम योगी और डिप्टी सीएम के बीच में विवाद चल रहा है।
दरअसल यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि यूपी सरकार में उठापटक चल रही है। इसका नतीजा राज्य के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री हाथरस के दौरे पर थे। बाद में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी वहां गए लेकिन दोनों साथ में नहीं गए। यह उनके बीच के अंदरूनी कलह को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री के जाने के बाद ब्रजेश पाठक वहां पहुंचे। पूरा राज्य इनके अंदरूनी कलह की वजह से पीड़ित है। आपको बता दें कि सीएम योगी की अपने दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर से नहीं बनती, इस आशय की खबरें समय समय पर आती रहती है. केशव प्रसाद मौर्य 2022 विधानसभा चुनाव में हार गये थे और तब योगी उन्हें डिप्टी बनाने को तैयार नहीं थे. केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद वह डिप्टी चीफ मिनिस्टर बने.
इस कार्यकाल में पहले के मुकाबले वह नरम रुख अख्तियार किये हुए हैं लेकिन दूसरे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक काफी सक्रिय रहते हैं और आक्रामक भी. माना जाता है कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आशीर्वाद प्राप्त है. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले जब पार्टी में भगदड़ मची थी तब अमित शाह ने ही उन्हें रोका था और कई वायदे किये थे जिसके तहर वह भाजपा की पकड़ वाली सीट लखनऊ कैंट से लड़े थे और जीते थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 जुलाई को हाथरस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की थी और फिर घटनास्थल पर भी पहुंचे थे। सीएम योगी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान हाथरस हादसे को साजिश बताया था।
हाथरस हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे भोले बाबा के वकील, कहा- किडनी के मरीज हैं साकार हरि
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…