शौक का कोई मोल नहीं, कार के इस नंबर के लिए शख्स ने खर्च डाले 4 लाख अधिक रुपये

चण्डीगढ़: हरियाणा के कैथल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पंसद की गाड़ी का नंबर खरीदने के लिए साढ़े चार लाख रुपये की बोली लगा दी और वह नंबर हासिल कर लिया. कार के मालिक संदीप मोदगिल ने कहा कि इस नंबर के लिए बोली चाहें कितने रुपयों क्यों […]

Advertisement
शौक का कोई मोल नहीं, कार के इस नंबर के लिए शख्स ने खर्च डाले 4 लाख अधिक रुपये

Deonandan Mandal

  • March 23, 2023 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चण्डीगढ़: हरियाणा के कैथल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पंसद की गाड़ी का नंबर खरीदने के लिए साढ़े चार लाख रुपये की बोली लगा दी और वह नंबर हासिल कर लिया. कार के मालिक संदीप मोदगिल ने कहा कि इस नंबर के लिए बोली चाहें कितने रुपयों क्यों ना लगती हो वो हर हाल में खरीद लेता क्योंकि उसे सात डिजिट से बहुत लगाव है।

यह खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई है. संदीप मोदगिल की दूसरी गाड़ी का नंबर भी सात डिजिट वाला है. संदीप ने कहा कि उसके बेटा-बेटी और भाई के बच्चों के जन्मदिन की तारीख सात है, इसलिए उसे इस नंबर से दिल का रिस्ता है और संदीप के दोनों गाड़ियों का नंबर 7777 है. इतना ही नहीं, आगे यह भी कहा कि स्कूटी का नंबर भी इसी डिजिट का लेना है, इसके लिए वह अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेगा।

7 तारीख को हुआ था बच्चों का जन्म

गांव वालों का कहना है कि जितने रुपये में लोग एक नई गाड़ी खरीदते हैं, वो उतने में एक गाड़ी का नंबर खरीदा है. संदीप ने कहा कि बोली में 3 लोग शामिल हुए थे और अंतिम बोली मैंने लगाई थी, जिसके बद आगे की बोली कोई नहीं लगाया और वो नंबर मुझे हासिल हो गया. संदीप ने कहा कि अपना पसंदीदा नंबर पाकर मैं बहुत खुश हूं।

वहीं, इस मामले पर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि बीते बुधवार (22 मार्च) नई सीरीज लांच की गई. इसमें HR08 AF 7777 नंबर सबसे अधिक किमतों में बिका है. बोली के जरिए से लगभग 25 से 30 गाड़ियों के नंबर दिए गए. जिसमें 50 हजार रुपये से बोली शुरूआत हुई थी, जो 4 लाख 50 हजार रुपये तक पहुंची।

Delhi Budget Live 2023: वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के साथ आर्थिक भेदभाव करने का लगाया आरोप

Advertisement