शिक्षा के मंदिर में हिंसा का स्थान नहीं…चिराग ने की हर्षराज के कातिलों को जल्द पकड़ने की मांग

Harsh Murder Case In Patna पटना। राजधानी पटना में छात्र हर्ष राज की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इसे लेकर राज्य में सियासत भी तेज हो गई है। इसी क्रम में लोजपा( रामविलास) के […]

Advertisement
शिक्षा के मंदिर में हिंसा का स्थान नहीं…चिराग ने की हर्षराज के कातिलों को जल्द पकड़ने की मांग

Pooja Thakur

  • May 28, 2024 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Harsh Murder Case In Patna पटना। राजधानी पटना में छात्र हर्ष राज की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इसे लेकर राज्य में सियासत भी तेज हो गई है। इसी क्रम में लोजपा( रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।

कातिलों को जल्द पकड़ने की मांग

चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट करते हुए कहा कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता हर्ष राज की अपराधिक तत्वों द्वारा लाठी डंडों से पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई। ये घटना बेहद निंदनीय है । शिक्षा के मंदिर में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए ऐसे में मैं और मेरी पार्टी बिहार सरकार से मांग करती है की दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी करवाई करे।

किस वजह से हुई हत्या

25 मई को वैशाली में हुई वोटिंग में हर्ष वोट देने गांव पहुंचे थे। उनके पिता अजीत कुमार ने कहा कि हर्ष छात्रसंघ का चुनाव लड़ना चाहता था। जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने डांडिया नाइट्स का आयोजन किया था। कहा जा रहा है कि इसमें मैनेजमेंट को लेकर विवाद चल रहा था। पटना पुलिस ने भी शुरुआती जांच में यहीं कहा है कि पिछले साल दशहरे के समय दो गुटों में झड़प की बात सामने आई है।

 

पटना लॉ कॉलेज में छात्र की बेरहमी से हत्या, लाठी-डंडों और पत्थर से पीट कर मार डाला

 

Advertisement