September 19, 2024
  • होम
  • यूपी में दो डिप्टी CM की जरूरत नहीं,अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के उपयोगिता पर ….

यूपी में दो डिप्टी CM की जरूरत नहीं,अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के उपयोगिता पर ….

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 19, 2024, 1:18 pm IST

नई दिल्ली : यूपी में दोनों डिप्टी सीएम एक बार फिर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निशाने पर हैं. अब सपा प्रमुख ने राज्य में दो डिप्टी सीएम के होने पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में दो डिप्टी सीएम की जरूरत है तो ऐसा ही फॉर्मूला केंद्र में क्यों नहीं अपनाया जाता है.उन्होंने बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा है.

दो डिप्टी सीएम की जरूरत नहीं

अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए के पोस्ट लिखकर कहा, ‘कोई उप डबल हार के उपहार के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं. अगर इतना अच्छा काम कर रहे होते तो दो डिप्टी सीएम की क्या ज़रूरत पड़ती.

सपा प्रमुख ने आगे कहा, ‘इसका मतलब यह है कि केवल आप काम कर रहे है. बाकी दोनों डिप्टी सीएम बेकाम के है.यानि नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह है.उसके अलावा बस स्तुतिगान करना है. उप सच में इतना उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी जरूर होते परंतु हैं नहीं! इसका मतलब उप उपयोगी नहीं है .जवाब देंगे उप चुप रहेंगे ?

दोनों के बीच जुबानी जंग

बता दें बीते कुछ दिनों से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग चल रही हैं .अखिलेश यादव ने रविवार को भी केशव प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी करते हुए कहा था, वह कुछ हैं ही नहीं वो क्या हैं मुख्यमंत्री डांट देंगे तो वह चुप हो जाएंगे. सच्चाई है मुझे किसी ने बताया कि अगर मुख्यमंत्री डांट दें तो पता नहीं चलेगा कि डिप्टी सीएम है कौन, नहीं मानते तो आप पता कर लेना.

ये भी पढ़े :कोलकाता रेप केस पर गवर्नर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, सुप्रीम कोर्ट में होगी कल सुनवाई

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन