September 19, 2024
  • होम
  • बजरंग की बादली सीट पर फंसा पेंच, कांग्रेस विधायक के नाराज होने से हाईकमान का बढ़ा सिरदर्द!

बजरंग की बादली सीट पर फंसा पेंच, कांग्रेस विधायक के नाराज होने से हाईकमान का बढ़ा सिरदर्द!

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 5, 2024, 8:43 am IST

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। हालांकि बीजेपी की तरह कांग्रेस में भी विरोध के सुर उठ रहे हैं। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की संभावित एंट्री ने कांग्रेस में हलचल बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि बजरंग पूनिया बादली सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस वजह से पार्टी के एक नेता नाराज बताये जा रहे। बादली से कुलदीप वत्स अपनी सीटछोड़ने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में खबर आ रही कि उन्होंने केसी वेणुगोपाल ने गुपचुप मुलाकात की है।

बादली सीट बना अखाड़ा

केसी वेणुगोपाल ने उन्हें दिल्ली बुलाकर सीट छोड़ने को कहा तो कुलदीप वत्स ने जवाब दिया कि मैं अपनी सीट से ही लड़ूंगा, मेरा क्या कसूर है? इस कारण अब इस सीट पर रोड़ा फंसता हुआ दिख रहा है क्योंकि बजरंग भी इसी से चुनाव लड़ना चाहते हैं। केसी वेणुगोपाल ने वत्स से वादा किया है कि वो उनको दूसरी सीट देंगे और बेहतर पद भी दिया जायेगा। हालांकि कुलदीप अपनी सीट छोड़ने को राजी नहीं हो रहे। अगर वत्स नाराज हो जाते हैं तो ऐसे में पार्टी का ब्राह्मण वोट कट सकता है।

हुड्डा के करीबी हैं वत्स

बता दें कि कुलदीप वत्स कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी बताये जाते हैं। कांग्रेस अगर इसपर छेड़छाड़ करती है तो मुकाबला रोचक हो सकता है। बजरंग पूनिया ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद वाइल्ड कार्ड से एंट्री तो ले ली लेकिन अब उनके अखाड़े में कुलदीप वत्स ने ताल ठोक दी है। पार्टी के सामने भी धर्मसंकट है क्योंकि वो अपने सिटिंग विधायक को नाराज नहीं करना चाहती।

 

 

लालू-नीतीश की उल्टी गिनती शुरू, आखिर किसके दम पर चुनावी अखाड़े में उतर रहे प्रशांत किशोर?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन