चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मौत के बाद कानून व्यवस्था पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद लगातार उठ रहे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर तीखा हमला बोला है। अनिल विज ने कहा कि कुछ राजनेताओं का माफिया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।
अनिल विज हरियाणा सरकार में गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री है। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘ कुछ राजनेताओं का माफिया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, अगर किसी माफिया को सुई या कांटा लगता है तो दर्द राजनेताओं को होता है। ‘
अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए सवाल पूछा कि, शरद पवार जी, जब देश में आपातकाल लगा था उस समय लोगों को घरों से उठा कर जेलों में ठुस दिया गया था, तब आप कहां थे। जब मौलिक अधिकारों को बुलडोजर से कुचल दिया गया था, तब शरद पवार जी कहां थे। ‘
बता दें कि 13 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी असद झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उसके बाद 15 अप्रैल को पुलिस के सामने माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। इस हत्या को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…