Theft In Marriage Near Karkardooma Court, Shadi Me Chori: कड़कड़डूमा कोर्ट के पास हुए एक शादी समारोहा में चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सूट बूट पहना चोर किस तरह वारदात को अंजाम देता है, आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे. स्टेज पर दूल्हा दुल्हन रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचाने में व्यस्त होते हैं और चोर अपना काम करके निकल जाता है. पीड़ित परिवार ने बताया कि बैग में पांच लाख रुपये थे.
नई दिल्ली. Theft In Marriage Near Karkardooma Court: शादी में चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास एक शादी समारोह का है. चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सूट बूट पहना चोर स्टेज पर चढ़ता है और नोटों से भरा बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता है. पीड़िता परिवार की मानें तो बैग में पांच लाख रुपये थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश में जुट गई है.
सोशल मीडिया पर सूट बूट चोर पहने इस चोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किस तरह यह चोर मौके का फायदा उठाता है और नोटों से भरा बैग लेकर चला जाता है. दरअसल स्टेज पर दूल्हा दुल्हन खड़े होते हैं, और परिवार के अन्य लोग उनके साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवा रहे होते हैं. दूल्हा दुल्हन इधर फोटो खिंचवाने में व्यस्त होते हैं और उधर यह चोर बड़ी सफाई से बैग को पार कर ले जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि 15-16 साल का एक युवक धीरे से स्टेज पर चढ़ता है और लोगों की भीड़ की आड़ में पीछे सीट पर रखे बैग को उड़ा ले जाता है.
पीड़ित परिवार के मुताबिक उस बैग में करीब 5 लाख रुपये थे. शादी समारोह में किसी को शक ना हो, इसलिए चोर ने बकायदा सूट बूट पहना हुआ है. लेकिन समारोह में चल रही वीडियोग्राफी में उसकी करतूत कैद हो जाती है. पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस को घटना का वीडियो भी दिया जा चुका है, जिससे सूट बूट वाले चोर की पहचान हो सके. बता दें कि चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कडकड़कूमा कोर्ट के पास शादी में सूट बूट में आया चोर,लोग दूल्हा दुल्हन के साथ फोटो खिंचाते रहे और चोर उड़ा ले गया 5 लाख रुपये से भरा बैग pic.twitter.com/RbsgVfj8h7
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) November 16, 2019
ये भी पढ़ें: Azam Khan Cry with Tears In UP: सपा नेता आजम खान भरी सभा में रोने लगे, कहा- मुझे बकरीचोर, मुर्गीचोर कहा जा रहा