राजकोट: गुजरात के राजकोट से एक हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है। बता दें, यहाँ एक बारात के दौरान कुछ युवकों को शराब पीकर झूमना काफी भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इन 7 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन सभी को […]
राजकोट: गुजरात के राजकोट से एक हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है। बता दें, यहाँ एक बारात के दौरान कुछ युवकों को शराब पीकर झूमना काफी भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इन 7 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन सभी को शहर के उसी जगह पर ले गई और उन्हें वहाँ पर डांस करवाया। यही नहीं, दूसरी बार पुलिस के सामने डांस करते इन लोगों का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया था।
आपको बता दें, इस मामले में सभी लोग सोमवार को एक शादी पार्टी में डांस करते हुए एक-दूसरे पर शराब उड़ेलते नजर आए। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के लिए बता दें, देश में बिहार ही नहीं बल्कि गुजरात में भी शराब बंद है। ऐसे में शराब का सेवन दंडनीय अपराधों की लिस्ट में आता है। बस अब मामला सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और इन लोगों की तलाश में लग गई।
Rajkot police re-enacts the scene of a viral video where wedding revellers were seen openly consuming liquor while dancing in a marriage procession.
The revellers were arrested.PS: Gujarat is a dry state where liquor is banned, selling or consumptionpic.twitter.com/PZb6zi56NP
— Kumar Manish (@kumarmanish9) February 21, 2023
इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों की पहचान की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के नाम कुछ इस तरह है :
हिरेन उर्फ हेरी परमार,
प्रतीक उर्फ कलियो परमार,
धवल मारू,
जयेश उर्फ गतियो दवे,
मयूर खिंट,
धर्मेश उर्फ आसुदो रजनी,
अजय उर्फ जबरो रमानी
नितिन खांडेखा
इन 7 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सभी को एक ही स्थान पर ले गई और उनसे कहा कि जिस तरह उन्होंने बारात में डांस किया था वैसे ही डांस करो। इस दौरान पुलिस ने उसे शराब की बोतल की जगह पानी की बोतल दी और वायरल वीडियो की तरह डांस करने को कहा। इंस्पेक्टर ने बताया कि सातों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इन सभी में से केवल मारू के खिलाफ 2018 से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, 7 शराबबंदी कानून के तहत और 2 गुंडागर्दी के मामले में दर्ज हैं।