नई दिल्ली : यूपी के बाहुबली और माफिया डॉन से चर्चित अतीक अहमद वो नाम था जिससे हर कोई खौफ खाता था। खैर… अब अतीक का अंत हो चुका है। सरेआम अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसी कड़ी में एक और खबर सामने निकल कर आ रही है। आपको बता दें, माफिया अतीक अहमद को “शेर” बताना एक युवक को काफी भारी पड़ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने माफिया अतीक को “शेर” बता दिया। इसी कड़ी में युवक का ऐसा कहना उसपर काफी भारी पड़ गया। बता दें, पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उस युवक के माफिया अतीक से कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले आरोपी युवक ने अपनी Facebook ID पर माफिया अतीक को “शेर” बताते हुए पोस्ट शेयर किया था। इस मामले के बाद से वह परेशानी में पड़ गया। वाराणसी पुलिस बीते 24 घंटे से शख्स से पूछताछ में लगी है।
जानकारी के लिए बता दें, इस मामले से पहले भी माफिया अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा लहराया जा चुका है। अतीक को “शेर” बताने वाले युवक की पहचान नदेसर में रहने वाले आलम पहलवान उर्फ मोनू के तौर पर हुई है। शख्स पर आरोप है कि इसने अतीक को शेर बताया और आपत्त्तिजनक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट के सामने आते ही यह तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो गया। इसी के बाद एक व्यक्ति ने पोस्ट का स्क्रिन शॅाट लेकर वाराणसी पुलिस कमिशनर को फॉरवर्ड कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी को तलाश शुरू कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर रही है। बहरहाल, कुछ लोग इसे तानाशाही भी करार कर रहे हैं।
आपको बता दें, आरोपी शख्स ने लिखा है कि ‘पिंजरे में बंद शेर का शिकार किया है। कभी खुले में शेर का शिकार करके देख लेना, तुम्हारी नस्लें भी तबाह हो जाएंगी’ इस मामले में पुलिस ने शांति भंग के आरोप में युवक को हिरासत में ले लिया है। बता दें, अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी जानकारी ऐसी नहीं लगी है। जिससे माफिया अतीक से उसके कनेक्शन निकलें हों। लेकिन फिर भी मामले की पूछताछ जारी है। साथ ही पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी न किसी तरीके से माफिया अतीक से जुड़ा हुआ निकल सकता है।
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…